Advertisement

Nikki Tamboli ने थाई-हाई स्लिट लहंगा पहने कराया फोटोशूट, फैन्स को पसंद आ रहा ग्लैमरस अंदाज

निक्की ने ट्रेड‍िशनल आउटफ‍िट्स फैशनेबल अंदाज में पेश किए हैं. इनमें उनका स्टाइल‍िश लुक और मेकअप उनकी खूबसूरती को और भी निखारते हैं. निक्की को 'बिग बॉस 14' से पॉपुलैरिटी मिली थी. शो में उनका निडर बिहेव‍ियर काफी पसंद किया गया था. बाद में निक्की 'खतरों के ख‍िलाड़ी 11' में नजर आईं, लेक‍िन यहां उनकी पोल खुल गई.

निक्की तंबोली निक्की तंबोली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST
  • निक्की ने कराया फोटोशूट
  • ग्रीन थाई-हाई स्लिट लहंगे में लूटी महफिल

अपनी बोल्डनेस की वजह से मशहूर 'बिग बॉस 14' की एक्स-कंटेस्टेंट निक्की तंबोली एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, हाल ही में निक्की तंबोली ने खुद का फोटोशूट कराया है, जिसमें वह ग्रीन कलर के शिमरी लहंगे में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं. शिमरी ब्रा और थाई-हाई स्लिट लहंगा बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है. इसके साथ निक्की ने क्रीम हाई हील्स कैरी की हैं और बालों को खुला रखा है. गले में हैवी नेकलेस पहना है. 

Advertisement

निक्की की फोटोज हुईं वायरल
निक्की तंबोली ने जबसे ये तस्वीरें शेयर की हैं, इंटरनेट पर तहलका मचा हुआ है. इन फोटोज को शेयर करते हुए निक्की ने लिखा, "मेरा कॉन्फिडेंस, डिजाइनर है." निक्की ने ट्रेड‍िशनल आउटफ‍िट्स फैशनेबल अंदाज में पेश किए हैं. इनमें उनका स्टाइल‍िश लुक और मेकअप उनकी खूबसूरती को और भी निखारते हैं. निक्की को 'बिग बॉस 14' से पॉपुलैरिटी मिली थी. शो में उनका निडर बिहेव‍ियर काफी पसंद किया गया था. बाद में निक्की 'खतरों के ख‍िलाड़ी 11' में नजर आईं, लेक‍िन यहां उनकी पोल खुल गई. शो में उन्हें स्टंट करने से कतराते देखा गया था. 

फैशन की बात करें तो निक्की तंबोली का खुद का एक स्टाइल स्टेटमेंट है, लेकिन अक्सर उन्हें फैशन क्वीन उर्फी जावेद से कंपेयर किया जाते देखा जाता है. हाल ही में निक्की तंबोली को ब्लैक रिप्ड जींस और बोल्ड क्रॉप टॉप में देखा गया था. 

Advertisement

Nikki Tamboli ने शेयर की ब्रालेस फोटो, एक्ट्रेस का बोल्ड फोटोशूट वायरल

न्यूड ग्लॉसी मेकअप और ओपन सॉफ्ट कर्ली हेयर स्टाइल में निक्की अपने इस अंदाज में भी काफी गॉर्जियस लग रही हैं, लेकिन निक्की के इस लुक को देखकर फैंस को उर्फी जावेद की याद आ गई है, क्योंकि उर्फी अक्सर ही अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं और इस तरह के बोल्ड लुक्स में फोटोज शेयर करती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement