Advertisement

KKK11: सौरभ के निकलने पर ट्रोल हुईं निक्की, सवालों से बचने को खेला इमोशनल कार्ड

निक्की तंबोली ने कहा कि उन्हें इस बात का डर था कि अगर उन्हें कुछ हो गया तो फैमिली को कौन संभालेगा. ये सब बातें उनके दिमाग में चल रही थीं, जिसकी वजह से वो स्टंट नहीं कर पाईं. निक्की ने यह भी कहा कि सौरभ बहुत अच्छा परफॉर्म करते थे इसलिए अर्जुन ने उनका नाम लिया था.

निक्की तंबोली निक्की तंबोली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST
  • निक्की की खतरों के खिलाड़ी 11 में हुई वापसी
  • सौरभ के निकलने पर निक्की ट्रोल
  • निक्की ने हेटर्स को दिया जवाब

खतरों के खिलाड़ी 11 शो इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. सौरभ राज जैन के शो से एलिमिनेट होने से लोग काफी निराश हैं. फैंस सौरभ के एलिमिनेशन को पूरी तरह अनफेयर बता रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. इसके अलावा शो के कंटेस्टेंट्स अभिनव शुक्ला और श्वेता तिवारी भी सौरभ के जाने से दुखी दिखाई दिए. 

Advertisement

ट्रोल होने पर निक्की ने दिया जवाब

सौरभ जैन के शो से बाहर होने के बाद निक्की तंबोली को भी काफी ट्रोल किया जा रहा है. अब ETimes को दिए एक इंटरव्यू में निक्की ने ट्रोल होने पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि लोग बोल रहे हैं कि निक्की ने स्टंट्स परफॉर्म नहीं किए हैं इसलिए अर्जुन बिजलानी को सौरभ के बजाए निक्की का नाम लेना चाहिए था. लेकिन लोगों को ये समझना चाहिए कि निक्की स्टंट इसलिए परफॉर्म नहीं कर पाई क्योंकि कुछ ही दिन पहले उन्होंने अपने भाई को खोया था. 

निक्की तंबोली ने आगे कहा कि उन्हें इस बात का भी डर था कि अगर उन्हें कुछ हो गया तो फैमिली को कौन संभालेगा. ये सब बातें उनके दिमाग में चल रही थीं, जिसकी वजह से वो स्टंट नहीं कर पाईं. निक्की ने यह भी कहा कि सौरभ बहुत अच्छा परफॉर्म करते थे इसलिए अर्जुन ने उनका नाम लिया था.

Advertisement

निक्की ने सफाई देते हुए कहा कि अर्जुन को भी लगा था कि सौरभ सबको टफ कॉम्पीटीशन देते हैं, इसलिए उन्हें लगा था कि वो एलिमिनेशन राउंड पास कर लेंगे. लेकिन ये दुख की बात है कि वो हार गए. 

खतरों के खिलाड़ी को कई सालों से क्यों रिजेक्ट कर रहें प्रिंस नरूला? बताया कब करेंगे शो

Tokyo Olympics: भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, Chak De गर्ल्स ने ऐसे दी बधाई 

अर्जुन के ट्रोल होने पर निक्की ने कही ये बात
सौरभ के एलिमिनेट होने का जिम्मेदार लोग अर्जुन बिजलानी को मान रहे हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. इसपर निक्की ने कहा, "मुझे यकीन है कि अर्जुन नेटिजंस को डील कर लेंगे, क्योंकि वो काफी मैच्योर हैं. उन्हें फैसला करना था और उन्होंने किया. इसमें कुछ बुराई नहीं है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement