Advertisement

राहुल वैद्य की शादी में जाने पर पूछा सवाल, तो निक्की की हुई बोलती बंद, Video

बिग बॉस में राहुल निक्की कभी दोस्त बन जाते तो कभी दुश्मन. राहुल के दिल में हमेशा ही निक्की के लिए सॉफ्ट कॉर्नर दिखा था. पर निक्की गेम को हमेशा ही राहुल वैद्य से आगे रखती थीं. इसी चक्कर में दोनों के बीच तनाव पैदा हो जाता था. बिग बॉस के बाद दोनों खतरों के खिलाड़ी 11 में साथ आए. जहां फिर से दोनों में दोस्ती हो गई.

निक्की तंबोली-राहुल वैद्य निक्की तंबोली-राहुल वैद्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • क्या राहुल की शादी में जाएंगी निक्की तंबोली
  • 16 जुलाई को शादी कर रहे राहुल वैद्य
  • बिग बॉस में दिखी थी दोनों के बीच तकरार

सिंगर राहुल वैद्य 16 जुलाई को अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. राहुल की इस शादी का कौन कौन सेलेब्स हिस्सा होंगे इसे जानने का सभी को इंतजार है. बिग बॉस 14 में राहुल-दिशा के दोस्त बने अली गोनी और जैस्मिन भसीन इस शादी का हिस्सा हैं. शो में राहुल का निक्की तंबोली संग लव हेट रिलेशनशिप देखा गया था. ऐसे में सवाल है कि क्या निक्की राहुल की शादी का हिस्सा होंगी?

Advertisement

क्या राहुल की शादी में जाएंगी निक्की तंबोली?
बुधवार को निक्की तंबोली को पैपराजी ने कैप्चर किया था. इस दौरान निक्की तंबोली से पूछा गया था क्या वे राहुल की शादी में जा रही हैं? इसके जवाब में निक्की तंबोली कुछ नहीं कह पाईं. वे हंसती रह गईं और गाड़ी में बैठकर चली गईं. निक्की तंबोली का ये वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा- राहुल ने नहीं बुलाया बोलो ना डायरेक्ट. दूसरे शख्स ने लिखा- राहुल ने शायद बुलाया ही नहीं है.

अमिताभ के घर के बाहर MNS ने लगाए पोस्टर, 'बड़ा दिल' दिखाने की अपील, जानें मामला
 

निक्की तंबोली इस दौरान ब्लैक क्रॉप टॉप और जॉगर पैंट्स में नजर आईं. निक्की का लुक बेहद स्टाइलिश था. निक्की और राहुल वैद्य के रिश्ते की बात करें तो, बिग बॉस हाउस में दोनों के बीच खट्टा मीठा रिश्ता देखने को मिला था. राहुल निक्की कभी दोस्त बन जाते तो कभी दुश्मन. राहुल के दिल में हमेशा ही निक्की के लिए सॉफ्ट कॉर्नर दिखा था. पर निक्की गेम को हमेशा ही राहुल वैद्य से आगे रखती थीं. इसी चक्कर में दोनों के बीच तनाव पैदा हो जाता था. बिग बॉस के बाद दोनों खतरों के खिलाड़ी 11 में साथ आए. जहां फिर से दोनों में दोस्ती हो गई.

Advertisement

सपना चौधरी प्यार से पति को क्या बुलाती हैं? जानें क्या है सिंगर की वेडिंग डेट?
 

खतरों के खिलाड़ी के सेट से निक्की ने राहुल वैद्य संग फोटो भी शेयर की थी. राहुल वैद्य की शादी को लेकर काफी बज बना हुआ है. उनकी शादी प्राइवेट अफेयर होगी. कोरोना की वजह से शादी में कम लोगों को इंवाइट किया गया है. शायद इसीलिए राहुल ने निक्की को इंवाइट नहीं किया. बात करें निक्की की तो, बिग बॉस के बाद वे स्टार बन गई हैं. अक्सर पैपराजी के कैमरे में निक्की कैद होती हैं. एयरपोर्ट लुक्स से लेकर कैजुअल लुक्स तक, निक्की का स्टाइल स्टेटमेंट चर्चा में रहता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement