Advertisement

करीब आ रहे पवित्रा-एजाज, क्या दोनों के लव-हेट रिलेशन की होगी हैप्पी एंडिंग?

बात करें बिग बॉस में लव एंगल की तो, इस वक्त एजाज और पवित्रा के कनेक्शन के अलावा जान-निक्की और निक्की-राहुल का भी एंगल चल रहा है. जान-निक्की और राहुल का तो लव ट्राएंगल जैसा चल रहा है. जहां दोनों ही बॉयज ने निक्की को पसंद करने की बात कही है.

पवित्रा पुनिया-एजाज खान पवित्रा पुनिया-एजाज खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

बिग बॉस के दो सबसे स्ट्रॉन्ग खिलाड़ियों में शामिल पवित्रा पुनिया और एजाज खान का रिश्ता क्या कहलाता है? ये सवाल सभी के जहन में है. शो की शुरुआत में जहां दोनों की दोस्ती देखने को मिली थी. अब उनकी दुश्मनी और लड़ाई-झगड़े ही दिखते हैं. लेकिन इस कोल्ड वॉर के बीच दोनों कई मौकों पर एक-दूसरे को सपोर्ट करते भी दिखे हैं. ऐसे में फैंस दोनों के लव-हेट रिलेशन को देख कंफ्यूज हो गए हैं.

Advertisement

पवित्रा-एजाज के लव-हेट रिलेशन की होगी हैप्पी एंडिंग?
अपकमिंग एपिसोड में पवित्रा और एजाज के बीच का प्यार फिर से देखने को मिलेगा. प्रोमो वीडियो में एजाज खान निक्की तंबोली से पूछते हैं कि दाढ़ी डाई करूं या नहीं. निक्की जवाब में कहती हैं कि पवित्रा से पूछो, वो जो भी बोले वो करना. पवित्रा दिन रात आपकी बातें करती रहती हैं. अब आपकी क्या फीलिंग्स है? निक्की की ये बातें सुनकर एजाज मुस्कुराते हुए नजर आते हैं.

दूसरी तरफ, पवित्रा जान कुमार सानू के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए कहती हैं- हम यहां आए और चीजें बदल गईं. मैं उन्हें ही नहीं समझ पा रही हूं तो इस रिश्ते को क्या नाम दूं. जान कहते हैं- तुम एजाज को जैसे वे हैं वैसे स्वीकार करती हो और एजाज भी आपको वैसे ही एक्सेप्ट करते हैं. अब दोनों के मन में क्या है ये वो एजाज और पवित्रा ही जानें, लेकिन फैंस जरूर चाहेंगे कि दोनों अपने मतभेद खत्म कर अपने रिश्ते को क्लियर करें.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बात करें बिग बॉस में लव एंगल की तो, इस वक्त एजाज और पवित्रा के कनेक्शन के अलावा जान-निक्की और निक्की-राहुल का भी एंगल चल रहा है. जान-निक्की और राहुल का तो लव ट्राएंगल जैसा चल रहा है. जहां दोनों ही बॉयज ने निक्की को पसंद करने की बात कही है. वहीं निक्की गेम के हिसाब से राहुल और निक्की के साथ रह रही हैं. आजकल निक्की की राहुल से अच्छी पट रही है. वे जान से नाराज हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement