
रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में हिस्सा लेने वाली निक्की तंबोली को कौन नहीं जनता है. निक्की की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. निक्की सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. आपको बता दें इस शो के बाद ही निक्की एक शानदार प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं. हाल ही में निक्की ने अपने अपकमिंग पंजाबी म्यूजिक वीडियो 'कल्ला रह जाएगा' का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसमें वे बेहद ही क्यूट नजर आ रही हैं.
निक्की के सॉन्ग का फर्स्ट लुक आउट
पोस्टर में निक्की के साथ पंजाबी सिंगर जस जैलदार भी दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर में देखा जा सकता है जहां निक्की यलो कलर की आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही ,वहीं जस जैलदार भी काफी हैंडसम लग रहे है.
पोस्टर को साझा करते हुए बिग बॉस 14 की पूर्व कंटेस्टेंट निक्की तंबोली ने कैप्शन में लिखा कि ये गाना जल्द रिलीज होगा. निक्की ने लिखा, "पेश है मेरे लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो #KallaRehJayenga का पहला पोस्टर, जिसे जस जैलदार ने गाया है और जल्द ही रिलीज हो रहा है." उनके इस गाने के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
केप टाउन में निक्की कर रहीं एन्जॉय
निक्की तंबोली अब टीवी के फेमस स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आएंगी. वे फिलहाल केपटाउन में इस शो की शूटिंग में व्यस्त हैं. निक्की के साथ दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, वरुण सूद, अर्जुन बिजलानी, विशाल आदित्य सिंह, श्वेता तिवारी और अनुष्का सेन जैसे सेलेब्स शो का हिस्सा हैं. निक्की अक्सर अपने फैंस के साथ खुद की शानदार तस्वीरों के शेयर करती रहती हैं. अब निक्की ने अभिनव शुक्ला और आस्था गिल के साथ पिक्चर शेयर की है.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
निक्की की ये तस्वीर सभी को बेहद पसंद आ रही है. निक्की ने ये इमेज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दोनों को बेस्ट फ्रेंड का टैग भी दिया है. आपको बता दें अभिनव शो में कंटेस्टेंट होने के साथ-साथ वे केपटाउन में सभी के फोटोग्राफर भी बने हुए हैं. मालूम हो, वे अक्सर सबकी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते या बनवाते नजर आते हैं.