Advertisement

Bigg Boss 16: निम्रत से परेशान हुए फैन्स, बिग बॉस के घर आए पापा की बात भी नहीं मानी, लगीं रोने

शो के मेकर्स ने जो लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया है, उसमें निम्रत और उनके पापा के बीच बहसबाजी होती नजर आ रही है. गार्डन एरिया में ऊपर डेक पर बैठे पिता-बेटी बात कर रहे हैं. गुरदीप सिंह, निम्रत से कहते हैं कि मंडली से बाहर का सोचो और खुद के लिए खेलो.

निम्रत कौर और उनके पापा निम्रत कौर और उनके पापा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

'बिग बॉस 16' में यह हफ्ता कंटेस्टेंट्स अपने प्यारे परिवार वालों के साथ बिताने वाले हैं. हर रोज तीन सदस्यों के परिवार से लोग आएंगे. उनके साथ एक रात गुजारेंगे. उन्हें गेम प्लान समझाएंगे और घर से बाहर आ जाएंगे. निम्रत कौर अहलूवालिया के पापा गुरदीप सिंह घर में आने वाले हैं. अपकमिंग एपिसोड में वह बेटी निम्रत को फुलऑन सपोर्ट करते दिखेंगे, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर होने वाला है. 

Advertisement

प्रोमो हुआ रिलीज
शो के मेकर्स ने जो लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया है, उसमें निम्रत और उनके पापा के बीच बहसबाजी होती नजर आ रही है. गार्डन एरिया में ऊपर डेक पर बैठे पिता-बेटी बात कर रहे हैं. गुरदीप सिंह, निम्रत से कहते हैं कि मंडली से बाहर का सोचो और खुद के लिए खेलो. साजिद खान का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि साजिद ने शि‍व से कहा था कि तुम ग्रुप को धोखा दोगी. लेकिन ऐसा नहीं किया. इसपर निम्रत इरीरटेट हो जाती हैं. वह वहां से जाने लगती हैं, तभी उनके पापा उनका हाथ पकड़कर बिठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन निम्रत एक नहीं सुनतीं. 

पापा से इरीटेट हुईं निम्रत
इतनी देर में प्रियंका वहां आ जाती हैं. निम्रत कपड़े चेंज करके दोबारा अपने पापा के पास जाती हैं और रोते हुए कहती हैं कि दुनिया के पेरेंट्स अपने बच्चों को सपोर्ट करते हैं, लेकिन आप हमेशा से मुझे डीमोटिवेट करते आए हो. प्रियंका वहां बैठीं सारी बातें सुनती हैं और अजीब तरह का फेशियल एक्स्प्रेशन देने लगती हैं. निम्रत के पापा का भी मन काफी खराब होता नजर आता है. 

Advertisement

निम्रत कौर अहलूवालिया को हमेशा से ही साजिद खान और उनकी मंडली के साथ खेलते देखा गया है. शो में उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि उनका न तो खुद का कोई गेम प्लान है और न ही कोई वजूद. वह यहां तक इतने हफ्ते गेम में केवल मंडली में रहकर और उनकी बदौलत ही आई हैं.

निम्रत को सलमान खान भी कई बार हिंट दे चुके हैं कि उन्हें अपने गेम अपने दम पर और अपने दिमाग से खेलना चाहिए, किसी की आड़ में उन्हें आगे नहीं बढ़ना चाहिए. आजकल निम्रत का गेम में काफी अप-डाउन देखने को मिल रहा है. लेकिन जब पिता गेम में सपोर्ट करने के लिए आए हैं तो वह उनकी सलाह तक को नजरअंदाज करती दिख रही हैं. यहां तक कि निम्रत को पापा ने अब्दू रोजिक संग बॉन्डिंग को लेकर भई राय दी है. 

देखना दिलचस्प होगा कि आखिर निम्रत आने वाले दिनों में गेम में स्ट्रॉन्ग होती हैं या फिर उसी मंडली का सहारा लेकर आगे बढ़ती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement