Advertisement

इस समस्या से परेशान टीवी की छोटी सरदारनी निम्रित कौर, छोड़ दिया शो, एक्ट्रेस ने जताई चिंता

एक्ट्रेस ने शो के साथ अच्छा समय स्पेंड करने के बाद इसे छोड़ने का फैसला लिया है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान इसकी वजह बताई है कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा. साथ ही उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी शेयर की.

निम्रित कौर अहलूवालिया निम्रित कौर अहलूवालिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST
  • छोटी सरदारनी की लीड एक्ट्रेस ने छोड़ा शो
  • अपने फ्यूचर पर एक्ट्रेस ने खुलकर की बात

टीवी की दुनिया में छोटी सरदारनी काफी पॉपुलर शो है और फैंस इस शो को देखना बहुत पसंद करते हैं. शो में छोटी सरदारनी का लीड रोल निम्रित कौर अहलूवालिया प्ले कर रही थीं. वे काफी समय से शो के साथ जुड़ी हुई थीं और मेहर के रोल में वे घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं. लेकिन एक्ट्रेस ने शो के साथ अच्छा समय स्पेंड करने के बाद इसे छोड़ने का फैसला लिया है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान इसकी वजह बताई है कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा. साथ ही उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी शेयर की. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने कहा- ये एक अच्छा सफर रहा. छोटी सरदारनी हमेशा हमारे लिए एक बेबी की तरह रहेगी क्योंकि इस किरदार के जरिए ही मैंने अपना पहला कदम रखा. लेकिन फिर वक्त और दूसरे फैक्टर्स ने मुझे इस बात का एहसास कराया कि सिर्फ बदलाव ही है जो स्थिर है. एक्ट्रेस ने साल 2021 में एन्ग्जाइटी और बर्नआउट सेंड्रोम का सामना किया. इसपर बात करते हुए उन्होंने कहा- हां, मैं ये मानती हूं कि जिस मीडियम में मैं हूं उसमें खास कमिटमेंट की जरूरत होती है. मैंने कई सारी परिस्थितियों का सामना किया. शूटिंग के वक्त अपनी तरफ से 100 प्रतिशत देने की कोशिश की. लेकिन कभी-कभी जीवन में ये जरूरी हो जाता है कि आप अपनी सेहत का ख्याल रखें. मैंने सेट पर 3 साल का समय बिताया. काश मैं और काम कर पाती. लेकिन ये मेरे साथ नाइंसाफी होती. मुझे वक्त की जरूरत है.

Advertisement

60 की उम्र में कैसे फिट हैं छोटी सरदारनी फेम अनीता राज, शेयर किया फिटनेस मंत्र  

साल 2021 में मुझे इस बात का पता चला कि मैं क्रोनिक फैटिग, बर्नआउट, स्ट्रेस और एन्ग्जाइटी का सामना कर रही थी. ये सबकुछ मेरे निजी जीवन में चल रहा था. आज मैं एक बेहतर स्थिति में हूं कि मैं जीवन के कुछ जरूरी फैसले ले सकूं. सेहत मेरी प्राथमिकता है. लेकिन ये समझना जरूरी है कि ये सिर्फ फिजिकल हेल्थ के बारे में नहीं है. ये मेंटल और इमोशनल हेल्थ के बारे में भी है.

भारती के मां बनते ही पति हर्ष करने लगे फ्लर्ट, खुद को बताया पार्ट टाइम मैरिड

पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच में बैलेंस बनाने के बारे में बात करते हुए निम्रित ने कहा- ये हमेशा जरूरी है इंसान के लिए कि वो ऐसे माहौल का हिस्सा बने जो उसे चैलेंज कर रही हो. मैं नीरस नहीं होना चाहती. मैं खुद में वो भाव नहीं महसूस करना चाहती हूं कि मेरे अंदर की इच्छा, आशाएं और जोश कम हो रहा है. अपने अपकमिंग प्लान्स पर निम्रित ने कहा- भविष्य के लिए मैंने ये सोचा है कि मैं थोड़े वक्त का ब्रेक लूं और खुद के लिए कुछ समय निकालूं. इसके बाद मैं नई संभावनाओं की तलाश में निकलूं. मैं वो एक्ट्रेस बनना चाहती हूं जो हर कहीं हो. मैं किसी ना किसी तरह से कोशिश करूंगी कि मैं हर एक मीडियम का हिस्सा बनूं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement