Advertisement

Lock Upp में पानी के लिये हुई Mandana-Azma की गंदी फाइट, क्या होगा Kangana Ranaut का एक्शन?

जिन लोगों ने स्प्लिट्सविला को फॉलो किया है. वो इस प्रोमो से उस शो को रिलेट कर सकते हैं. पाकिस्तानी ब्यूटी ब्लॉगर अजमा फल्लाह लॉक अप से पहले 'एमटीवी स्प्लिट्सविला 13' में अपना गुस्सैल अवतार दिखा चुकी हैं.

अजमा फल्लाह, मंदाना करीमी अजमा फल्लाह, मंदाना करीमी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST
  • निशा रावल को आया गुस्सा
  • अजमा का मजाक उन्हीं पर पड़ा भारी

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नया शो 'लॉकअप' (Lock Upp) उम्मीद से ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है. शो को दिलचस्प बनाये रखने के लिये कंगना की जेल में हर हफ्ते नये कैदी एंट्री लेते दिख रहे हैं. इस लिस्ट में अब मंदाना करीमी (Mandana Karimi) और अजमा फल्लाह (Azma Fallah) का भी नाम शामिल हो चुका है. जैसा कि पहले से ही अंदाजा था, दोनों एक्ट्रेसेस ने आते ही उपद्रव मचाना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

पानी को लेकर हुई लड़ाई
मंदाना और अजमा को लेकर लॉक अप का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमो में दोनों ही एक्ट्रेस पानी के लिये एक-दूसरे पर हावी होती दिख रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पानी की वजह शांत पड़ी जेल, फिश मार्केट में बदल जाती है. मतलब की शोर-शराबा होने लगता है. इस लड़ाई की शुरुआत अजमा से हुई थी. 

ब्लू बिकिनी में Monalisa का सिजलिंग अवतार, ब्यूटी देख कर फैंस ने कहा- Wow...

प्रोमों में देखा जा सकता है कि अजमा मजाक-मजाक में मंदाना के बिस्तर पर पानी डाल देती हैं. अजमा की ये हरकत मंदाना को रास नहीं आती है. बदले में वो भी अजमा पर पानी फेंक देती हैं. बस यहीं से जेल में पानी पर महाभारत शुरू होती है. पानी-पानी की लड़ाई में निशा रावल भी बेहद गुस्से में दिखाई देती हैं. अब देखते हैं कि बिल्लियों की तरह लड़ रहीं एक्ट्रेसेस पर कंगना क्या एक्शन लेती हैं. 

Advertisement

Pawan Singh के सॉन्ग 'फलाना बो फरार भईली' ने बनाया नया रिकॉर्ड, 11M व्यूज के साथ नंबर 1 पर हुआ ट्रेंड

जिन लोगों ने स्प्लिट्सविला को फॉलो किया है. वो इस प्रोमो से उस शो को रिलेट कर सकते हैं. पाकिस्तानी ब्यूटी ब्लॉगर अजमा फल्लाह लॉक अप से पहले एमटीवी स्प्लिट्सविला 13 में अपना गुस्सैल अवतार दिखा चुकी हैं. वहीं मंदाना करीमी बिग बॉस 9 में नजर आ चुकी हैं. देखना दिलचस्प होगा कि स्प्लिट्सविला और बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट्स लॉक अप में क्या कमाल कर पाते हैं. आप शो फॉलो कर हैं या नहीं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement