
सलमान खान के शो बिगबॉस 15 की शुरुआत हो चुकी है. शो की शुरुआत में ही कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ा देखने को मिल रहा है. प्रतीक सहजपाल की तो घर में घुसते ही 2-3 लोगों से बहस हो चुकी है. मीशा संग तो उनकी जबरदस्त लड़ाई चल रही है. मगर चाहें जो भी हो निशांत भट्ट संग बिगबॉस ओटीटी की तरह ही बिगबॉस 15 में भी उनका याराना बरकरार है. दोनों एक-दूसरे का सहयोग करते नजर आ रहे हैं. प्रतीक संग फ्रेंडशिप के बारे में यूं तो निशांत भट्ट बिगबॉस ओटीटी में कई बार बात कर चुके हैं मगर हालिया इंटरव्यू में निशांत ने प्रतीक संग बॉन्ड के बारे में विस्तार से बातें कीं.
प्रतीक संग बॉन्ड बहुत मजबूत
उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि- जब हमलोग बिगबॉस ओटीटी से बाहर आए तो हमें ये रियलाइज हुआ कि हमारा बॉन्ड बहुत मजबूत है और ये आगे भी बरकरार रहेगा. हम लोग पहले दिन से ही दोस्त हैं. तो इस नए शो के सफर में अगर हमारे बीच कुछ होता है तो फिर इससे हमारी दोस्ती पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. मुझे इतना पता है कि अगर मैं गिरूंगा तो वो मुझे जरूर उठाएगा.
शमिता संग भी नई शुरुआत
वहीं निशांत ने इंटरव्यू में एक बार फिर से शमिता शेट्टी को फेस करने के बारे में भी बातें कीं. उन्होंने कहा कि- शमिता के साथ मेरा जो कुछ भी था बिगबॉस ओटीटी में वो अब शो के साथ ही खत्म हो चुका है. अब एक नई शुरुआत है. तो देखते हैं ये इक्वेशन इस बार कैसी जाती है. अगर हमारी बॉन्डिंग की शुरुआत होती है तो सबको पता है कि मैं कितना लॉयल हूं. मैं जैसा हूं वो मैंने बिगबॉस के शो के दौरान प्रूव किया है और बाहर भी मुझे सभी जानते हैं. अगर हमारे बीच फिर से मनमुटाव होता भी है तो मैं हमेशा सिर्फ सच के साथ ही खड़ा मिलूंगा.
शो में मोटी फीस ले रहे जय भानुशाली
बता दें कि बिगबॉस 15 में जय भानुशाली ने शिरकत की है. वे कई सारे टीवी शोज होस्ट कर चुके हैं और फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं. शो के लिए वे मोटी रकम भी ले रहे हैं. इसके अलावा और भी कई सारे पॉपुलर चेहरे शो में नजर आ रहे हैं. इस बार शो में बिगबॉस 13 के रनरअप आसिम रियाज के भाई उमर रियाज भी शामिल हुए हैं. सलमान खान के सामने ही एक टास्क के दौरान उनकी ईशान सहगल संग बहस देखने को मिली थी.