Advertisement

Khatron Ke Khiladi 12: स्टंट करते हुए बुरी तरह घायल हुए Nishant Bhatt, फिर भी पूरा किया टास्क

निशांत भट्ट आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. वह केपटाउन में अपने दोस्तों संग मस्ती के मूड में कई रील्स शेयर कर रहे हैं और फैन्स को लाइफ अपडेट दे रहे हैं. फैन्स भी उनकी सराहना कर रहे हैं.

निशांत भट्ट निशांत भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST
  • निशांत भट्ट को लगी काफी चोट
  • रोहित शेट्टी के शो का बने हैं हिस्सा

कोरियोग्राफर निशांत भट्ट आजकल साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हैं. यह स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में बतौर पार्टीसिपेंट नजर आने वाले हैं. अभी शो की शूटिंग चल रही है. कुछ ही दिनों में इस शो को टीवी पर प्रसारित किया जएगा. निशांत भट्ट की हेल्थ को लेकर नई अपडेट सामने आ रही है. दरअसल, एक स्टंट परफॉर्म करते हुए निशांत भट्ट को काफी चोट लग गई है. सोशल मीडिया पर निशांत भट्ट की इस दौरान की फोटो काफी वायरल हो रही है. फैन्स निशांत की स्पोर्टी स्पीरिट की काफी सराहना कर रहे हैं. हालांकि, निशांत भट्ट ने अपना जज्बा कम नहीं किया. उन्होंने चोट लगने के बावजूद अपनी परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं छोड़ी. वह स्टंट पूरा करके ही माने. 

Advertisement

निशांत हुए चोटिल
निशांत भट्ट आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. वह केपटाउन में अपने दोस्तों संग मस्ती के मूड में कई रील्स शेयर कर रहे हैं और फैन्स को लाइफ अपडेट दे रहे हैं. फैन्स भी उनकी सराहना कर रहे हैं. निशांत भट्ट को स्टंट परफॉर्म करते हुए सीधे हाथ के कंधे पर काफी चोट लगी है और दोनों घुटने छिल गए हैं. चोट लगने के बावजूद निशांत भट्ट रुके नहीं और स्टंट करते रहे. इस जज्बे को फैन्स सलाम कर रहे हैं. 

Khatron ke Khiladi 12: स्टंट करते समय घायल हुईं Kanika Mann, जख्मी हाथ-पैर देखकर परेशान हुए फैंस, बोले- Get Well Soon

बता दें कि केवल निशांत भट्ट ही नहीं जो 'खतरों के खिलाड़ी 12' के सेट पर चोटिल हुए हैं. इनसे पहले कनिका मान भी चोटिल हो चुकी हैं. उन्हें एक कुत्ते ने काट लिया था, जिसके बाद वह भाग न पाने में नाकामयाब रहीं. इस दौरान का कनिका मान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं. 

Advertisement

Khatron Ke Khiladi 12 का लड़कियों ने हाई किया टेम्प्रेचर, Beach पर बिकिनी में बिखेरा जलवा

'खतरों के खिलाड़ी 12' की बात करें तो इस सीजन में 'बिग बॉस' फेम रुबीना दिलैक, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, राजीव अदातिया दिखेंगे. इनके अलावा इंटरनेट सेंसेशन जन्नत जुबैर, फैसल शेख, डांसर तुषार कालिया समेत कई सेलेब्स रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलते हुए नजर आएंगे. अब देखते हैं कौन डेयरडेविल बनकर मुश्किल स्टंट्स को शानदार तरीके से करके फैन्स के दिलों को जीतता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement