Advertisement

Nishant Bhatt को सांप-छिपकली का खौफ, क्या Khatron Ke Khiladi 12 का बनेंगे हिस्सा?

खबर आ रही है कि 'बिग बॉस 15' कंटेस्टेंट राजीव अदातिया भी इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं. हाल ही में कोरियोग्राफर निशांत भट्ट ने भी इस शो में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है!

निशांत भट्ट निशांत भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST
  • गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रहे निशांत
  • 15 दिन बाद करेंगे काम की शुरुआत
  • क्या 'खतरों के खिलाड़ी' का होंगे हिस्सा?

कई बार ऐसा देखा गया है कि 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट्स स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए भी सिलेक्ट किए जाते हैं. यह कोई नई बात नहीं. दोनों ही शोज में एक जैसे कंटेस्टेंट्स नजर आए हैं. इसमें तेजस्वी प्रकाश, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और अभिनव शुक्ला समेत कई नाम शामिल रहे हैं. अब खबर आ रही है कि 'बिग बॉस 15' कंटेस्टेंट राजीव अदातिया भी इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं. हाल ही में कोरियोग्राफर निशांत भट्ट ने भी इस शो में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है!

Advertisement

निशांत ने बताई सच्चाई
कोईमोई संग बातचीत में निशांत भट्ट ने स्टंट बेस्ड रियलिटी शो के ऑफर होने को लेकर खुलकर बात की. निशांत भट्ट का कहना है कि मुझे अभी बिग बॉस से बाहर आए कुछ ही दिन हुए हैं और मेरे पास बहुत काम है. जितनी भी कॉल्स और ऑफर्स और चीजें आई हैं अभी, काम के हिसाब से बहुत एक्साइटिंग है. रही बात खतरों के खिलाड़ी की तो देखो, मैं हमेशा से ही बिग बॉस करना चाहता था, वह मैंने कर लिया. अब जब खतरों के लिए पूछेंगे, यह शो जब होगा, तब मैं निर्णय लूंगा कि करना है या नहीं.

निशांत ने आगे कहा कि सच कहूं तो छिपकली, सांप, यह सब मेरे से होता नहीं. आप मुझे झगड़ा करने के लिए कहोगे, डांस करने को कहोगे, एंटरटेन करने को कहोगे, मैं करूंगा, लेकिन यह सांप वगैरह मेरे से नहीं होता. मैं अभी चीजों को स्लो लेकर जाना चाहता हूं. मेरे पास काम से जुड़ी जितनी भी कॉल्स आईं, मैंने सभी को 15 दिन बाद फोन करने के लिए कह दिया. 

Advertisement

क्या 'डांस दीवाने जूनियर' को जज करेंगे Nishant Bhatt? बताया सच

हालांकि, निशांत का कहना है कि अगर वह इस शो को करते हैं तो इसमें वह बेहतरीन रहेंगे. इस शो में हरनेस होता है, ऐसे में हम डांसर्स एरियल एक्ट्स करते हैं. हारनेस में यह एक्ट काफी लाभकारी साबित होता है. अगर मैं इस शो को करूंगा तो मेरे लिए यह प्लस प्वॉइंट रहेगा, लेकिन जब बात आएगी सांप, छिपकली, मकड़ी, चूहे, मक्खी या बिच्छू की तो यह सब मेरे से नहीं होगा. मेरी बैंड बज जाएगी इसमें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement