Advertisement

Nishant Bhatt ने छोड़ा 'डांस दीवाने जूनियर', रोहित शेट्टी के शो में सांप-बिच्छू का सामना करते आएंगे नजर!

निशांत भट्ट ने शो से खुद को दूर रखने को फैसला ले लिया है. कहा जा रहा है कि निशांत भट्ट जल्द ही रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में नजर आएंगे. निशांत भट्ट की जगह 'डांस दीवाने जूनियर्स' पैनल मेंटर में अब सोनाली कार, तुषार शेट्टी और प्रतीक उत्तेकर नजर आने वाले हैं.

निशांत भट्ट निशांत भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST
  • निशांत होंगे रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा
  • दोस्त प्रतीक संग आएंगे नजर
  • जून-जुलाई में शुरू होगा 'खतरों के खिलाड़ी 12'

ऐसा लग रहा है मानों खबर लगभग कन्फर्म ही हो चुकी है. डांसर-कोरियोग्राफर निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) ने डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' को क्विट करने का फैसला ले लिया है. कहा जा रहा है कि निशांत भट्ट ने ऐसा रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' के लिए किया है. निशांत भट्ट एक यंग किड कंटेस्टेंट के मेंटर होने वाले थे. शो के प्रोमोज काफी बज क्रिएट कर रहे हैं. करण कुंद्रा शो में होस्ट की भूमिका निभाते नजर आएंगे. मर्जी पेस्टनजी, नीतू कपूर और नोरा फतेही शो के जजेज हैं. 

Advertisement

निशांत ने छोड़ा 'डांस दीवाने जूनियर्स'

इसी बीच निशांत भट्ट ने शो से खुद को दूर रखने को फैसला ले लिया है. कहा जा रहा है कि निशांत भट्ट जल्द ही रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में नजर आएंगे. निशांत भट्ट की जगह 'डांस दीवाने जूनियर्स' पैनल मेंटर में अब सोनाली कार, तुषार शेट्टी और प्रतीक उत्तेकर नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, मौनी रॉय के दो बेस्टफ्रेंड्स रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' का हिस्सा बनने वाले हैं. 

निशांत भट्ट ने खोला राज क्यों शमिता के बर्थडे पार्टी में मिसिंग थे करण कुंद्रा-तेजस्वी

निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल, दोनों ही रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा होंगे. 'खतरों के खिलाड़ी' एक ऐसा शो है जो टीआरपी की लिस्ट में काफी हाई लेवल अचीव करता है. स्टंट बेस्ड रियलिटी शो को लोग देखना पसंद करते हैं. कंटेस्टेंट्स भी एक एपिसोड के लिए काफी हाई-फाई फीस लेते हैं. निशांत भट्ट को इस स्टंट बेस्ड शो में देखने के लिए उनके फैन्स बेताब हो रहे हैं.

Advertisement

क्या 'डांस दीवाने जूनियर' को जज करेंगे Nishant Bhatt? बताया सच

कहा यह भी जा रहा है कि जून या जुलाई के महीने में 'खतरों के खिलाड़ी 12' के कंटेस्टेंट्स साउथ अफ्रीका फ्लाई करेंगे. इस शो में जो कंटेस्टेंट्स शामिल होने वाले हैं उसमें शिवांगी जोशी, एरिका फर्नांडिस, उर्वशी ढोलकिया, प्रतीक सहजपाल, पवित्रा पुनिया समेत कई लोगों का नाम है. पिछले कई बार से रोहित शेट्टी इस शो को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. इनकी होस्टिंग दर्शकों को भी बेहद पसंद आती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement