Advertisement

टीवी पर कलाकारों के लिए 'नो डेटिंग क्लॉज'

आजकल फिल्में हो या टेलीविजन फिल्म प्रोड्यूसर कोई रिस्क लेने के मूड में नजर नहीं आते हैं. लेकिन इसी चक्कर में वे कई बार बहुत ऊटपटांग काम भी कर जाते हैं.

नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

आजकल फिल्में हो या टेलीविजन फिल्म प्रोड्यूसर कोई रिस्क लेने के मूड में नजर नहीं आते हैं. लेकिन इसी चक्कर में वह कई बार बहुत ऊटपटांग काम भी कर जाते हैं.

इसकी वजह बताया जाता है कि अक्सर एक्टर्स का अफेयर हो जाता है और फिर अगर ब्रेकअप हो जाए तो दोनों को एक-दूसरे से दिक्कत होने लगती है, जिस वजह से असर सीरियल पर पड़ता है. यही वजह है कि प्रोड्यूसर्स ने यह कदम उठाया है.

हालांकि इंडस्ट्री के लोगों ने इसे लेकर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दिखाई है. टीवी एक्टर विवियन डीसेना कहते हैं कि मैंने भी नो डेटिंग क्लॉज के बारे में सुना है लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह व्यावहारिक है. इन दिनों कलर्स के 'शक्ति' में नजर आ रहे विवियन कहते हैं, 'कोई भी अपनी फीलिंग्स पर काबू नहीं कर सकता.' मजेदार यह कि 'प्यार की एक कहानी' के दौरान वाहबिज दोराबजी के साथ एक्टिंग करते हुए उन्हें उनसे इश्क हो गया था और दोनों अब पति-पत्नी हैं. वह मानते हैं कि भावनाओं और रिश्तों पर शर्तें नहीं थोपी जा सकतीं. 

वह कहते हैं, 'हालांकि इसके बारे में हर किसी की अपनी-अपनी सोच हो सकती है. बेशक अगर किन्ही स्टार्स को इश्क हो भी जाता है तो उन्हें किसी भी तरह से शूटिंग या अपने काम पर असर नहीं पड़ने देना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement