
पॉपुलर डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में इन दिनों टेरेल्स लुईस और गीता कपूर के अलावा एक्ट्रेस नोरा फतेही का जलवा छाया हुआ है. नोरा ने डांस टीम के जज पैनल में शामिल होकर शो की चकाचौंध बढ़ा दी है. नोरा और टेरेन्स की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है. लेकिन इस बीच दोनों का एक डांस वीडियो काफी वायरल होने लगा, जिसके बाद टेरेन्स पर नोरा को गलत तरीके से छूने के आरोप लगने लगे. मामला और बढ़ता इससे पहले नोरा, टेरेन्स के सपोर्ट में आई हैं.
टेरेन्स ने अपने ऊपर लग रहे आरोप पर एक कहानी साझा करते हुए सफाई दी है. इस पोस्ट पर नोरा ने कमेंट कर उनके प्रति अपना समर्थन दिखाया. नोरा ने लिखा- 'धन्यवाद टेरेन्स! सोशल मीडिया वाले आज के समय में वीडियो में बदलाव और मीम्स के लिए फोटोशॉप करना आम बात है...मैं खुश हूं कि आपने इसे खुद को प्रभावित करने नहीं दिया और आपने अपनी गरिमा बरकरार रखी. ये भी बीत जाएगा. आप और गीता मैम मेरे साथ इतने इज्जत से पेश आते हैं और मुझे इतना प्यार देते हैं, मुझे शो में जज के तौर पर स्वीकार किया, यह मेरी जिंदगी का बहुत बड़ा अनुभव है.'
इस वजह से मचा था बवाल
टेरेन्स और नोरा के वायरल हो रहे वीडियो में टेरेन्स एक्ट्रेस नोरा फतेही को पीछे टच करते दिखाई दे रहे हैं. उनकी इस क्लिप पर लोगों ने टेरेन्स को जमकर खरी-खरी सुनाई. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इन्हीं सबकी वजह से बॉलीवुड बदनाम है. वहीं कुछ यूजर्स ने टेरेन्स का सपोर्ट भी किया. इस वीडियो को 12 सितंबर का बताया जा रहा है जब नोरा पहली बार शो में जज बनकर आई थीं.
नोरा फतेही इस वक्त इंडियाज बेस्ट डांसर के जज पैनल में शामिल हैं. वे मलाइका अरोड़ा की जगह आई हैं, जिन्हें हाल ही में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था. वैसे मलाइका अब ठीक हो चुकी हैं.