Advertisement

ना टॉप-ना ब्रा, Urfi Javed ने बॉडी पर चिपकाए रंग-बिरंगे फूल, लुक देख भड़के लोग बोले- शर्म करो

उर्फी जावेद का नया लुक इतना बोल्ड है कि अच्छे-अच्छों के पसीने छूट सकते हैं. जी हां, उर्फी जावेद अपने नए वीडियो में अपनी बॉडी पर रंग-बिरंगे फूल चिपकाए हुए नजर आ रही हैं.

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • चर्चा में उर्फी जावेद का नया लुक
  • यूजर्स उर्फी के लुक पर कर रहे रिएक्ट

उफ्फ...उर्फी जावेद आपने तो वाकई में कमाल कर दिया है. उर्फी जावेद का नया लुक देखकर फैंस बस यही कह रहे हैं. उर्फी यूं तो अपने अतरंगी आउटफिट्स और बोल्ड फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन अपने नए वीडियो में तो उर्फी ना टॉप पहने नजर आ रही हैं और ना ही ब्रा या ब्रालेट में, बल्कि इस बार उर्फी ने अपने लुक के साथ कुछ अलग ही एक्सपेरिमेंट किया है. 

Advertisement

चर्चा मं उर्फी जावेद का लुक

अरे...अरे...जरा ठहर जाइए. एक नजर उर्फी के लुक पर भी डाल लीजिए. उर्फी का नया लुक इतना बोलड है कि अच्छे-अच्छों के पसीने छूट सकते हैं. जी हां, उर्फी जावेद अपने नए वीडियो में अपनी बॉडी पर रंग-बिरंगे फूल चिपकाए हुए नजर आ रही हैं. उर्फी ने ना टॉप पहना है और ना कोई ब्रा या ब्रालेट, बल्कि नए लुक में तो उर्फी जावेद सिर्फ न्यूड कलर के शॉर्ट के साथ अपर बॉडी पर फूल लगाए हुए दिखाई दे रही हैं. 

 

बोल्ड लुक के साथ खास है उर्फी का मेकअप

उर्फी ने अपने इस अनोखे लुक के साथ ग्लॉसी मेकअप किया है, आईलाइनर, मस्कारा, काजल और आईशैडो में उर्फी जावेद ग्लैमरस डीवा लग रही हैं. न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक और हाईलाइटर लगाकर उर्फी ने अपने मेकअप लुक को ग्लैम टच दिया है. हेयर स्टाइल की बात करें तो एक्ट्रेस ने पोनीटेल बांधकर फ्रंट हेयर्स को साइड पार्टेड के साथ रोल करके स्टाइलिश लुक दिया है.

Advertisement

रिपोर्टर ने वजन पर की बात तो भड़क गईं Mahira Sharma, बीच इंटरव्यू से किया वॉक आउट 

रंग-बिरंगे फूलों से बना उर्फी जावेद का ये लुक फैंस को क्रेजी कर रहा है. उर्फी के फैंस तो उनके इस लुक पर फिदा हो रहे हैं. एक्ट्रेस के वीडियो पर 1 घंटे के अंदर हजारों लाइक्स आ चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में 😍😍😍 Awosme 😍💕💕, Super hot lustrous beauty 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥 लिखकर उर्फी की तारीफ कर रहे हैं.

लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो उर्फी के लुक को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बेटी पागल हो गई है क्या? एक और यूजर ने उर्फी को ट्रोल करते हुए लिखा-  बेचारी गरीब. मेरे से लेले 2-4 कपड़े.


Lock Upp: Kangana Ranaut ने Azma Fallah से मांगी माफी, बोलीं- आपके साथ जो हुआ... 

 

यहां देखें यूजर्स उर्फी के लुक पर और क्या कह रहे हैं-

...तो आप बताइए उर्फी के लुक के बारे में आपका क्या ख्याल है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement