Advertisement

Hunarbaaz: कंटेस्टेंट की बांसुरी की धुन पर Madhuri Dixit के थिरके कदम, नजाकत भरी अदाएं देख खुशी से झूम उठीं परिणीति चोपड़ा

माधुरी दीक्षित ने अपनी अपकमिंग डेब्यू सीरीस 'द फेम गेम' को प्रमोट करने के लिए हुनरबाज शो में शिरकत की. माधुरी किसी शो में जाएं और अपने डांसिंग का जलवा ना बिखेरें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. एक्ट्रेस ने शो में अपने क्लासिकल डांस मूव्स से एक बार फिर लोगों को वाह...कहने पर मजबूर कर दिया.

माधुरी दीक्षित माधुरी दीक्षित
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • माधुरी ने किया बांसुरी की धुन पर डांस
  • सोशल मीडिया पर छाया माधुरी का वीडियो

'धक-धक' गर्ल माधुरी दीक्षित के डांस, अदाओं और नजाकत भरे अंदाज का पूरा देश कायल है. माधुरी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ अपने डांस से भी फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. अब रियलिटी शो हुनरबाज के मंच पर माधुरी दीक्षित एक बार फिर अपने डांस से फैंस को मदहोश करती हुई नजर आईं. 

Advertisement

बांसुरी की धुन पर माधुरी का डांस

माधुरी दीक्षित ने अपनी अपकमिंग डेब्यू सीरीस 'द फेम गेम' को प्रमोट करने के लिए हुनरबाज शो में शिरकत की. माधुरी किसी शो में जाएं और अपने डांसिंग का जलवा ना बिखेरें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. एक्ट्रेस ने शो में अपने क्लासिकल डांस मूव्स से एक बार फिर लोगों को वाह...कहने पर मजबूर कर दिया. लेकिन इस बार सबसे खास बात ये है कि धक धक गर्ल ने किसी बॉलीवुड के गाने पर नहीं, बल्कि बांसुरी की धुन पर डांस किया. 


फ्रंट ओपन श्रग में Urfi Javed ने ढाया कहर, ग्लैमरस लुक पर फैंस हुए फिदा, बोले- गॉर्जियस 


Sana Khan से इंस्पायर होकर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट Mehjabi Siddiqui ने की ग्लैमर वर्ल्ड से तौबा, बोलीं- हमेशा हिजाब पहनूंगी 

शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में माधुरी दीक्षित एक कंटेस्टेंट की बांसुरी के सुरों पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि माधुरी दीक्षित कितने ग्रेस के साथ बांसुरी की धुन पर डांस कर रही हैं. माधुरी के डांस और एक्सप्रेशंस में ऐसी नजाकत है कि देखने वाले का दिल खुशी से बाग-बाग हो जाए. माधुरी का ये दिलकश अंदाज परिणीति चोपड़ा अपने कैमरे में कैद कर लेती हैं. आप एक्ट्रेस के रिएक्शन देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने माधुरी की परफॉर्मेंस को कितना ज्यादा एन्जॉय किया.

Advertisement

इस दिन रिलीज होगी 'द फेम गेम' सीरीज
माधुरी की सीरीज 'द फेम गेम' की बात करें तो ये 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. सीरीज में मानव कौल और संजय कपूर समेत कई बड़े एक्टर्स लीड रोल में नजर आने वाले हैं.  ट्रेलर काफी दमदार है और माधुरी का किरदार उससे भी ज्यादा जानदार. लंबे समय बाद माधुरी को इतने शानदार रोल में देखना फैंस के लिए एक बड़ी ट्रीट होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement