Advertisement

इंडियन आइडल पर पहुंचे चुन्नी बाबू जैकी श्रॉफ, डुप्लीकेट देव बाबू से हुई मुलाकात

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल में आने वाले वीकेंड में फैशन और एक्टिंग के आइकॉन जैकी श्रॉफ स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचेंगे. उनके आने से सेट पर मनोरंजन और मस्ती का माहौल दोगुना हो जाएगा. बता दें शो के सेट पर आप देवदास के सीन को भी रीक्रिएट करते हुए देख सकते हैं.

दानिश संग जैकी श्रॉफ दानिश संग जैकी श्रॉफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल में आने वाले वीकेंड में फैशन और एक्टिंग के आइकॉन जैकी श्रॉफ स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचेंगे. उनके आने से सेट पर मनोरंजन और मस्ती का माहौल दोगुना हो जाएगा. इस दौरान वो जबर्दस्त जोश में नजर आए और उन्होंने अपनी दिलचस्प कहानियों से जजों और कंटेस्टेंट्स का खूब मनोरंजन किया. उनका उत्साह कंटेस्टेंट्स के लिए सीखने लायक था. 

Advertisement

इंडियन आइडल के सेट पर नजर आए जैकी श्रॉफ

इस दौरान दानिश ने 'शीशे से शीशा' और 'अम्मा देख' जैसे गानों पर एक शानदार परफॉर्मेंस दी. उनकी परफॉर्मेंस देखकर जैकी दादा को 'देवदास' की शूटिंग के दिन याद आ गए. उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग करते हुए उन्हें बहुत मजा आया था. दानिश ने अपनी परफॉर्मेंस के बाद जैकी दादा से रिक्वेस्ट की, कि वे फिल्म देवदास के उस मशहूर सीन को रीक्रिएट करें, जिसमें चुन्नी बाबू और देव ट्रेन में बैठकर जा रहे होते हैं. जैकी श्रॉफ भी तुरंत मान गए और फिर दोनों ने मिलकर यह सीन रीक्रिएट किया. इतना ही नहीं, जैकी दादा ने दानिश को एक ब्रेसलेट भी गिफ्ट किया. 

इस दौरान दानिश की खुशी सातवें आसमान पर थी, क्योंकि उन्हें जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर के साथ परफॉर्म करने का मौका मिला. दानिश ने कहा, "यह मेरे लिए सपने की तरह है कि जिस सुपर कूल इंसान को मैं बचपन से पर्दे पर देख रहा हूं, मुझे उनके साथ परफॉर्म करने का मौका मिला. इसके लिए इंडियन आइडल 12 का बहुत-बहुत शुक्रिया!"

Advertisement

जैकी दादा ने दानिश को दिया आशीर्वाद 

जैकी दादा ने दानिश से कहा, "आपने स्टेज पर धूम मचा दी. आपने एक रॉकस्टार की तरह परफॉर्म किया. जिस तरह से आपने गाया, खासतौर से 'अम्मा देख' गाया, वो वाकई बढ़िया था. मैं आपके भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं. इसी तरह धूम मचाते रहो."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement