Advertisement

TMKOC: खत्म हुई 'तारक मेहता' से 'सोनू' की जर्नी, टूटे सपने-दुखा दिल, बोलीं- 5 साल जो मैंने...

पलक ने दिलीप जोशी, आत्माराम भिड़े और टप्पू सेना के साथ भी फोटोज शेयर की हैं. पलक ने पोस्ट में लिखा है- सेट पर मेरा लास्ट डे था और मैंने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की.

पलक सिंधवानी, दिलीप जोशी पलक सिंधवानी, दिलीप जोशी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से सोनू भिड़े उर्फ पलक सिंधवानी ने क्विट कर दिया है. दरअसल, पिछले दिनों खबर आई थी कि पलक ने बिना प्रोड्यूसर्स को बताए, कुछ ऐसा शूट किया, जिसके लिए वो एलीजिबल नहीं थीं. प्रोड्यूसर्स ने पलक शो छोड़ने के लिए कहा. हालांकि, इस पूरे वाकया के बारे में उस समय पलक को कोई आइडिया नहीं था. बाद में जब पलक ने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी से बात की तो खबरें आने लगीं कि एक्ट्रेस शो छोड़ेंगी. 

Advertisement

खुश नहीं थीं पलक
फिर पलक ने मीडिया संग बातचीत में प्रोड्यूसर्स पर काफी गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना था कि वो लोग पलक का मानसिक शोषण कर रहे हैं. उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है. पर अब फाइनली पलक ने शो छोड़ दिया है. उन्होंने शो में अपने आखिरी एपिसोड का शूट कर लिया है. इसी के साथ पलक ने कुछ तस्वीरें और एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है, जिसे उन्होंने को-एक्टर्स को डेडीकेट किया है. 

पलक ने शेयर की पोस्ट
पलक ने दिलीप जोशी, आत्माराम भिड़े और टप्पू सेना के साथ भी फोटोज शेयर की हैं. पलक ने पोस्ट में लिखा है- सेट पर मेरा लास्ट डे था और मैंने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की. बीते 5 सालों की मेरी मेहनत, हार्डवर्क और डेडीकेशन मैं अपने साथ लेकर यहां से निकल रही हूं. मेरी इस जर्नी में मुझे जो ऑडियन्स का प्यार और सपोर्ट मिला है, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. 

Advertisement

"इस जर्नी के लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं. बहुत शानदार लोगों के साथ मैंने काम किया, जिसमें मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला और करने को भी. मैंने सिर्फ अपने को-स्टार्स से ही नहीं सीखा, बल्कि बिहाइंड द सीन मौजूद लोगों से भी बहुत कुछ सीखा है. स्पॉट टीम के लोगों से, हेयरस्टाइलिस्ट से, मेकअप टीम और सबसे कुछ न कुछ मैंने सीखा ही है."

"हमारा गुडबाय काफी इमोशनल था. कुछ लोगों की आंखें नम हो गई थीं. एक टीम के रूप में जो हम लोगों ने मेमोरीज बनाई, मैं उन्हें संजोकर रखूंगी. मैं अब थोड़े समय का ब्रेक लूंगी, जिससे मैं अपनी ऩर्मल लाइफ में लौट सकूं. रिलैक्स करूंगी और खुद को रीचार्ज भी, जिससे मैं और भी स्ट्रॉन्ग बनकर दोबारा वापसी करूं. मैं अपने दूसरे चैप्टर के लिए तैयार हूं."

"बतौर एक्टर, सेट पर आने का मतलब होता है, हर चीज को साइड रखकर अपनी परफॉर्मेंस को देना और अपना बेस्ट देना और मैंने अपने फाइनल शूट तक यहीं डेडीकेशन रखा है. आखिरी बार आप शो में मेरी डांस परफॉर्मेंस देखेंगे, जिसके लिए मैं भी बहुत एक्साइटेड हूं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement