Advertisement

BB15: पलक तिवारी संग Salman Khan ने लगाए 'Bijlee Bijlee' पर ठुमके, श्वेता तिवारी बोलीं- ऊईईई... मां

श्वेता तिवारी ने बेटी पलक तिवारी को सलमान संग डांस पर रिएक्ट किया है. दरअसल, पलक तिवारी कहती हैं कि उनकी फेवरेट फिल्म 'अंदाज अपना अपना' है. क्या आप अपनी फिल्म का डायलॉग 'ऊई मां' एक बार कहकर बताएंगे.

पलक तिवारी पलक तिवारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • पलक ने किया सलमान संग डांस
  • 'बिजली बिजली' सॉन्ग हुआ हिट

टीवी के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 15' में इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में न्यू ईयर 2022 सेलिब्रेशन दिखाया गया. इस दौरान शो में कई सेलेब्स आए, जिन्होंने मनोरंजन के लेवल में चार चांद लगाए. इन्हीं में से एक पलक तिवारी भी थीं, जिन्होंने सलमान खान संग स्टेज शेयर किया. यह अपने हिट सॉन्ग 'बिजली बिजली' को प्रमोट करने के लिए आई थीं. इस दौरान पलक तिवारी ने सलमान संग इस गाने पर डांस किया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया. 

Advertisement

पलक ने किया सलमान संग डांस
श्वेता तिवारी ने बेटी पलक तिवारी को सलमान संग डांस पर रिएक्ट किया है. दरअसल, पलक तिवारी कहती हैं कि उनकी फेवरेट फिल्म 'अंदाज अपना अपना' है. क्या आप अपनी फिल्म का डायलॉग 'ऊई मां' एक बार कहकर बताएंगे. ऐसे में सलमान, पलक की इच्छा पूरी करते हुए यह डायलॉग बोलकर सुनाते हैं. श्वेता तिवारी ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ऊईईई... मां. इस शो को देखने के लिए मैं इंतजार नहीं कर पा रही हूं."

पलक तिवारी फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव रहने लगी हैं. जबसे उनका यह सॉन्ग हिट हुआ है, एक्ट्रेस की चर्चा हर जगह हो रही है. पलक हमेशा अपने फैन्स को अपने लुक से इंप्रेस करती नजर आई हैं. 'बिग बॉस 15' में भी इस बार पलक तिवारी पर्पल शिमरी ड्रेस में नजर आईं, बालों को खुला रखने के साथ इन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ था. थाई हाई स्लिट ड्रेस में पलक बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं.

Advertisement

पलक तिवारी का ग्लैमरस फोटोशूट, खूबसूरत आंखों पर फिदा हुए फैंस

वर्कफ्रंट की बात करें तो पलक जल्द ही अरबाज खान और विवेक ओबेरॉय संग स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी. यह फिल्म 'रोजीः द सैफ्रन चैप्टर' में नजर आएंगी. इसके लिए पलक ने काफी मेहनत की है. विवेक फिल्म का प्रोडक्शन संभाल रहे हैं. यह पलक की डेब्यू फिल्म है. पलक ने अपनी राह इंडस्ट्री में खुद बनाई है. श्वेती तिवारी शुरू से ही टीवी इंडस्ट्री का चेहरा रही हैं, लेकिन फिल्मी दुनिया में वह अपनी बेटी की कोई मदद नहीं कर पाईं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement