
एक्ट्रेस शाइनी दोशी इन दिनों सो पांड्या स्टोर में नजर आ रही हैं. अब आजतक के साथ खास बातचीत में जब शाइनी से उनकी और लवेश के साथ शादी के बारे में पूछा गया तो शाइनी ने बताया कि वो जल्द ही शादी करने वाले हैं. उन्होंने कहा- बस कोविड और लॉकडाउन जैसे ही ख़त्म होगा हम दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हालांकि, कोविड के समय बहुत लोगों ने शादी कर ली है. लेकिन शाइनी अपनी शादी थोड़ी साधारण और करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही रहेंगे.
पांड्या स्टोर में आएगा नया ट्विस्ट
शाइनी ने अपने शो पांड्या स्टोर में आने वाले ट्विस्ट के बारे में बताया कि आने वाले वक्त में धारा एक बहुत बड़ा फैसला लेने वाली है. ये फैसला ऐसा होगा कि जिससे घर वाले और फैंन्स शॉक्ड हो जाएंगे. शाइनी ने अपने शूट के बारे में कहा कि वो जहां पर शूट कर रहे हैं वहां पर एक बायो बबल बनाया गया है, जिसके कारण ना कोई बाहर का व्यक्ति अंदर आ सकता है और ना अंदर का कोई भी व्यक्ति बाहर जा सकता है. साथ ही शाइनी ने भगवान का शुक्रिया करते हुए कहा कि ऐसे पैंडेमिक मैं उन्हें यह शो मिला है वह अपने आप को लकी मानती हैं.
शाइनी को आई अपनी मां की याद
शाइनी को एक महीने के ऊपर हो गया है, घर के बाहर शूट करते हुए. शाइनी को अपनी मां की याद बड़ी आ रही है. खास कर मां के हाथों का घर का खाना. खास कर दाल और चावल को बहुत ही ज्यादा याद करती हैं. शाइनी का कहना है कि वो मुंबई के सेट को बड़ा मिस करती हैं. मुंबई मैं जैसे ही कोविड के केस और लॉकडाउन खत्म होगा फिर से शूटिंग शूरू होगी. फ़िलहाल तो अभी शाइनी ने एक छोटा सा घर बना लिया है सेट पर, छुट्टी होती है सभी लोग एक साथ रहते हैं, मस्ती करते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो बनाते हैं और साथ में टाइम बिताते हैं.
शाइनी ने सोशल मीडिया पर फैन को दिया करारा जवाब
शाइनी ने सोशल मीडिया पर हुए एक वाक़ये का जिक्र करते हुए कहा कि किसी एक फ़ैन ने उन्हें सोशल मीडिया पर मैसेज भेजा कि आप को लीप के बाद पांड्या स्टोर शो को छोड़ देना चाहिए था, ताकि किसी और एक्टर को मौका मिलता. तब शाइनी ने फ़ैन को जवाब दिया कि धरा का किरदार लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा है और पांड्या स्टोर की टीआरपी भी काफी अच्छी है. कृपा कर के आप लोगों को प्रोत्साहित करिए ना कि नकारात्मक फैलाएं.
2 एपिसोड के लिए मिला था हप्पू सिंह को काम, ऐसे हुए हिट कि मिला पूरा शो
अपने जीवन में कैसे लाएं सकारात्मक एनर्जी
शाइनी ने अपने जीवन के बारे में एक दिलचस्प बात बताई कि वो जब रोज सुबह उठती हैं तो पहले भगवान का शुक्रिया कहती हैं, एक नया दिन देने के लिए. वो भगवान से कहती है कि जीवन में सकारात्मक बनाएं और नकारात्मक चीजों से दूर रखे.
जब 21 की उम्र में मां बनीं रवीना टंडन, लोग कहते थे कैसे होगी तुम्हारी शादी
शाइनी को करने हैं दिल मिल गए जैसे शो
शाइनी ने बताया कि उन्हें धारा का किरदार बहुत पसंद है. क्योंकि इस किरदार में बहुत ही सिम्पल सा मेकअप है. ज़्यादा समय नहीं लगता, 30 मिनट में शाइनी दोशी पांड्या स्टोर की धरा बन जाती है. शाइनी ने बहुत से शो किए हैं रोमांटिक, सांस बहू और कई हिस्टोरिकल शो भी किए. लेकिन शाइनी को कॉलेज लाइफ़ का शो करना है, जैसे कि दिल मिल गए. कॉलेज लाइफ़ और कॉलेज का ड्रामा करना है. साथ ही अगर कोई अच्छा वेब सीरीज की स्टोरी और किरदार होगा तो शाइनी उसे करना जरूर चाहेंगी.