
बिग बॉस 13 का आगाज़ हो चुका है और इस शो में सलमान खान शो के प्रतियोगियों की एक के बाद एक एंट्री करा रहे हैं. शो में टीवी एक्टर पारस छाबड़ा ने तीसरे प्रतियोगी के तौर पर एंट्री की. अपने फैंस के बीच अपने लुक्स और हेयरस्टायल के लिए मशहूर पारस छाबड़ा ने सलमान से कहा कि वे एक संस्कारी प्लेबॉय हैं. जब सलमान ने उनसे पूछा कि ये संस्कारी प्लेबॉय का कान्सेप्ट क्या होता है? तो पारस ने कहा कि वे प्यार बांटने में यकीन करते हैं. वे प्यार को प्यार से करने में यकीन करते हैं. पारस की इस बात पर सलमान काफी हंसते हुए नज़र आए.
कई टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं पारस
गौरतलब है कि ये पारस का पहला रियलिटी टीवी शो नहीं है. इससे पहले वे स्प्लिट्सविला सीज़न 5 में दिखे थे. इस शो को जीतने में भी कामयाब रहे थे. इस शो के बाद वे स्प्लिट्सविला 8 में भी नज़र आए थे. हालांकि वे अपने टीवी सीरियल्स के चलते ज्यादा चर्चा बटोरने में कामयाब रहे हैं. वे बढ़ो 'बहू टीवी' शो के बाद 'विघ्नहर्ता गणेश' में भी नजर आए. इस शो के अलावा उन्होंने हमारी अधूरी कहानी और कर्ण संगिनी जैसे शोज़ में भी काम किया है.