Advertisement

जल्द आएगा शो अनुपमांं के ऑनस्क्रीन बेटे पारस कलनावत का नया म्यूजिक वीडियो, पूरी की शूटिंग

सीरियल अनुपमा में अनुपमा के बेटे समर का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत फिर से अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं. एक्टर का बहुत जल्द नया म्यूजिक वीडियो आने वाला है, जिनका गाना सुनकर उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे क्योंकि उनके आने वाले म्यूजिक वीडियो का थीम पार्टी पर बेस्ड है. आपको बता दें गाने की शूटिंग गोवा में पूरी हो चुकी है.

 पारस कलनावत पारस कलनावत
साधना कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 19 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

सीरियल अनुपमा में अनुपमा के बेटे समर का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत फिर से अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं. एक्टर का बहुत जल्द नया म्यूजिक वीडियो आने वाला है, जिनका गाना सुनकर उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे क्योंकि उनके आने वाले म्यूजिक वीडियो का थीम पार्टी पर बेस्ड है. आपको बता दें गाने की शूटिंग गोवा में पूरी हो चुकी है. 

Advertisement

आज तक के साथ खास बातचीत में पारस कलनावत ने अपने म्यूजिक वीडियो के बारे में बताया और कहा, "मैं अपने एक म्यूजिक वीडियो के लिए गोवा गया था. ये एक पार्टी सॉन्ग है. इस गाने की सिंगर नई हैं, वहीं नए लेबल पर ही इसे रिलीज किया जाएगा. लेकिन जब मैंने ये गाना सुना तो मुझे बहुत अच्छा लगा. जिन्होंने ये गाना गाया है उनका नाम है हिमानी बैरवा और मैं आपको बता दूं उनका ये डेब्यू सॉन्ग है. इस गाने में मेरे साथ खुद हिमानी बैरवा नजर आएंगी. ये म्यूजिक वीडियो गोवा की अच्छी लोकेशन पर शूट हुआ है और आपको बहुत जल्द ये गाना देखने को मिलेगा" 

गुजरात में हो सकता है शो अनुपमा का शूट 
महाराष्ट्र में लॉकडाउन 2.0 के चलते फिल्म, टीवी, वेब सीरीज़ और ऐड की शूटिंग पर रोक लग गई है. ऐसे में कई प्रोड्यूसर्स ने अपने शोज की शूट लोकेशन बदल दी है. खबरों की माने तो सीरियल अनुपमा की शूटिंग गुजरात के वापी शहर में हो सकती है. हालांकि अभी तक फाइनल लोकेशन तय नहीं हुई है. इसपर पारस ने कहा, "अभी तो फिलहाल मेरा म्यूजिक वीडियो शूट हो चुका है और मैं यहां से पैकअप करके सीधा मुंबई जा रहा हूं. फिलहाल शो अनुपमा का शूट शुरू नहीं हुआ है. मैं भी मुंबई से बाहर इस म्यूजिक वीडियो में बिजी था, तो अभी तक तो कुछ पता नहीं चला है लेकिन एक दो दिन में मुझे इस बात की जानकारी मिल जाएगी"

Advertisement

साथ ही सीरियल में आगे की कहानी के बारे में बताते हुए पारस ने कहा, "शो में जो समर-नंदिनी का रिश्ता दिखाया है वो और मजबूत होता हुआ दिखाई देगा. समर ने नंदिनी को वादे किया है कि वो उसको कभी नहीं छोड़कर जाएगा और हमेशा उसके साथ रहेगा. ये वादे तो रहेंगे और प्यार भी बढ़ता रहेगा क्योंकि जैसा हमारा रिश्ता दिखाया है वो ऐसा दिखाया है कि दुनिया की कोई भी ताकत रोके तो भी नहीं रुक पाए. आने वाले एपिसोड्स में आपको बहुत सारे रोमांटिक सीन देखने को मिलेंगे."

सीरियल अनुपमा शुरुआत से ही टीआरपी की रेस में नंबर 1 पर रहा है. ऐसे में अचानक सेट पर एक के बाद एक कोरोना के बढ़ते केस ने सबको डरा दिया था. इसपर पारस ने कहा, "हमारे शो में कोविड केस बढ़ने की वजह से अचानक बहुत सारे बदलाव आए. स्ट्रेस और इस सिचुएशन से सबसे ज़्यादा फाइट करने वाले हमारे राइटर्स, क्रिएटिव टीम और प्रोडूसर हैं क्योंकि एक दिन में और कुछ घंटों में स्टोरी चेंज करनी पड़ी, उन्हें स्क्रिप्टिंग चेंज करनी पड़ी, उन्हें डायलॉग बदलने पड़े. उस वजह से सीरियल में बहुत कुछ चेंज हुआ है. उस समय थोड़ा डर लगा था क्योंकि मेरी सिचुएशन भी ऐसी थी कि मुझे भी घर जाना पड़ा था और वहां रुकना पड़ा था. जब मुझे पता चला की ज़्यादातर लोग कोरोना पोसिटिव हो गए हैं तो मुझे 5-6 दिन भी नहीं हुए थे उस दुःख से बाहर आने में और मैंने अपने इमोशंस को साइड रखकर अपना काम पहले रखा. मेरे पापा भी यही चाहते थे. इसलिए मैंने प्रोडक्शन को कॉल किया और कहा कि मैं रेस्यूम कर रहा हूं."

Advertisement

रुपाली को मानते हैं एक्टर अपनी मां 
सीरियल अनुपमा में रील के रिश्ते पारस के लिए रियल जैसे हैं. वो सेट पर ऑफस्क्रीन भी रुपाली गांगुली को मां और सुधांशु पांडेय को पापा कहकर बुलाते हैं. पारस ने कहा, "रुपाली जी को तो ऑफ स्क्रीन भी मम्मी कहता हूं. बीच में मैंने मां के लिए एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें मैंने अपनी रियल मां और रुपाली जी दोनों को ही टैग किया था और ये चीज़ तो वो भी जानती हैं कि वो मेरे लिए मम्मी का ही दर्जा रखती हैं और वो मुझे प्यार भी मम्मी के जैसे ही करती हैं. अगर मैं सेट पर ना भी रहूं तो भी उनका कॉल मुझे आता है. अभी जब मैं गोवा आया था तो सबसे पहले कॉल उन्हीं का आया था. 

सुधांशु जी के बारे में बात करूं तो वो हमेशा मुझे सही चीज की एडवाइस करते हैं. मेरे लिए वो मेरे पापा की परछाई की तरह हैं. मैं तो उनको ऑफस्क्रीन भी पापा कहकर ही बुलाता हूं. जब मेरे पापा के साथ घटना घटित हुई थी तो समय भी सब मेरे साथ ही थे. सुधांशु सर, रुपाली मैडम पूरी टीम मेरे साथ थी. मेरी मम्मी भी कहती है अगर ये सब नहीं रहते तो पता नहीं हम लोग कैसे मैनेज कर पाते क्योंकि जब आप अकेले घर के सदस्य हों, परिवार में सिर्फ दो-तीन लोग हों तो थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन उस समय मेरी पूरी कास्ट मेरे साथ खड़ी थी."

Advertisement

जानिए क्या नए प्रोजेक्ट में आएंगे एक्टर नजर ?
साथ ही जब हमने उनसे पूछा की म्यूजिक वीडियो और सीरियल अनुपमा के अलावा वो और कौन से नए प्रोजेक्ट्स में नजर आ सकते हैं तो उन्होंने कहा, " जब तक अनुपमा चल रहा है तब तक तो बिलकुल भी नहीं क्योंकि ये जो राजन सर का प्रोडक्शन हाउस है ऐसा है कि मेरा मन खुद ही ना करे यहां से जाने का. राजन सर हमेशा इतने सपोर्टिव रहे हैं, हर मोमेंट पर चाहें वो जब मुझे कोविड हुआ था तब भी और जब मैंने अपने पापा को खोया तब भी, वो मेरे साथ रहे हैं. वो मुझे ही नहीं पूरी टीम को अपनी फैमिली मानते हैं और परिवार को छोड़कर जाने का किसी का मन करता है क्या? ये चीज़ तो मैंने राजन सर को भी कही है की जब तक अनुपमा है तब तक मैं हूं.

मैं अपने आपको बहुत जयदा खुशनसीब मानता हूं कि मुझे मेरी लाइफ का अब तक का बेस्ट शो मिला, बेस्ट लोग हैं, बेस्ट फैमिली मिली है. इस चीज के लिए तो मैं हमेशा राजन सर का शुक्रगुज़ार रहूंगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement