Advertisement

हुनरबाज कंटेस्टेंट की स्ट्रगल स्टोरी सुन फूट-फूट कर रोईं परिणीति चोपड़ा, करण जौहर ने कराया चुप

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक प्रतियोगी की कहानी सुनकर टीवी शो हुनरबाज के सेट पर टूट गईं. शख्स ने बताया कि कैसे उसे मुंबई पहुंचने के बाद बुरे दिनों का सामना करना पड़ा था. ये सुनकर परिणीति रोने लगीं और काफी ज्यादा भावुक हो गईं.

मिथुन चक्रवर्ती, परिणीति चोपड़ा, करण जौहर मिथुन चक्रवर्ती, परिणीति चोपड़ा, करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST
  • फूट-फूट कर रोई परिणीति चोपड़ा
  • प्रतियोगी की कहानी सुनकर हुई भावुक
  • नए शो हुनरबाज में जज हैं परिणीति

परिणीति चोपड़ा, डायरेक्टर करण जौहर और सीनियर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक टैलेंट रियलिटी शो हुनरबाज को जज करेंगी. शो के एक प्रोमो में दिखाया गया है कि परिणीति एक प्रतियोगी की मुंबई में संघर्ष की कहानी सुनकर भावुक हो जाती हैं. वूट ने आगामी एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें एक प्रतियोगी को हाई पोल पर डेयरडेविल स्टंट करते हुए दिखाया गया है. साथ ही बैकग्राउंड में ऐ दिल है मुश्किल गाना बज रहा है. स्टंट के बाद वह मुंबई में अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात करते हुए भी नजर आ रहा है.

Advertisement

संघर्ष की कहानी सुन रो पड़ीं परिणीति

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे वो कंटेस्टेंट कहता है- "मुंबई पहुंचने के बाद मैंने बहुत संघर्ष किया है. मेरे पास रहने के लिए जगह नहीं थी इसलिए मैं एक पेड़ के नीचे रहता था. मुझे उम्मीद थी कि कोई मुझे खाना देगा या कोई मुझे कुछ पैसे देगा, ताकि मैं घर वापस जा सकूं." ये सब सुनते ही परिणीति अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पाईं और फूट-फूट कर रोने लगीं. परिणीति रोते हुए कहने लगीं- ''जब मैं ऐसे लोगों से मिलती हूं, तो मेरा दिल टूट जाता है". करण जौहर परिणीति को रोता हुआ देख उन्हें संभालते नजर आ रहे हैं.

 

करण ने हाल ही में शो का एक और प्रोमो शेयर किया था जिसमें उन्होंने परिणीति और मिथुन को जज के रूप में साथ ही भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को होस्ट के रूप में पेश किया था. उन्होंने इसे कैप्शन दिया- "देश भर में प्रतिभा के लिए एक खुला मंच, पहले जैसा कुछ नहीं! #hunarbaazdeshkishan.

Advertisement

The Kapil Sharma Show: जब मृणाल ने शाहिद को चांटा मारा, कान हो गया था सुन्न, एक्टर ने बताया

परिणीति ने इंस्टाग्राम पर अपने टीवी डेब्यू के बारे में एक नोट लिखा था- "मैं टीवी के लिए अपने प्यार के बारे में हमेशा से अवेयर रही हूं. मैं लाइव दर्शकों के साथ मंच पर सबसे अधिक सहज हूं और लोगों से मिलने और उनकी कहानियों को सुनने के लिए जुनूनी हूं. इसलिए टीवी हमेशा मेरे लिए एक नेचुरल फिट है. अब चुनौती बस सही शो ढूंढना था. मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं इस दुनिया के दिग्गजों- करण और मिथुन दा के साथ जज टेबल पर जूरी में शामिल हो रही हूं. मैं उनके साथ इस यात्रा पर जाने के लिए उत्साहित हूं.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement