
टीवी का पॉपुलर टैलेंट रियलिटी शो 'हुनरबाज' (Hunarbaaz) आजकल दर्शकों के बीच काफी लाइमलाइट लूट रहा है. इस शो में आने वाले एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट जजेज और ऑडियन्स का दिल जीत रहे हैं. इस बार पैनल में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और करण जौहर (Karan Johar) हैं जो कंटेस्टेंट्स को जज करते नजर आते हैं. हर वीकेंड इस शो में एक स्पेशल गेस्ट आता है जो कंटेस्टेंट्स के हुनर का सलाम करता है. इस बार पंजाबी सिंगर नेहा भसीन आने वाली हैं.
वीडियो हो रहा वायरल
नेहा, मिथुन चक्रवर्ती संग शो में ठुमके तो लगाती दिखेंगी ही, साथ ही परिणीति चोपड़ा संग सिंगिंग करती भी नजर आएंगी. परिणीति चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नेहा संग तालमेल बिठाती और सिंगिंग करती नजर आ रही हैं. परिणीति चोपड़ा को सिंगिंग करने का बहुत शौक है. वह अक्सर अपने खाली समय में सिंगिंग और रियाज करती हैं. इसके बारे में परिणीति चोपड़ा कई बार शो में बता भी चुकी हैं.
करण जौहर शो में अपने डेपर लुक और विटिनेस के चलते सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं. परिणीति चोपड़ा कई बार करण जौहर को बता चुकी हैं कि वह अच्छी सिंगिंग कर लेती हैं, लेकिन करण जौहर को कभी यकीन नहीं हुआ. इस बार परिणीति चोपड़ा ने भी करण को यकीन दिलाकर छोड़ा. नेहा भसीन संग जब परिणीति चोपड़ा ने सिंगिंग की तो करण जौहर उनसे काफी इंप्रेस नजर आए. वीडियो में करण के एक्स्प्रेशन्स साफ नजर आ रहे हैं.
Parineeti Chopra का शू कलेक्शन देख Sania Mirza को हुई जलन, ऐसे किया रिएक्ट
आखिर में जब नेहा भसीन और परिणीति चोपड़ा सिंगिंग जुगलबंदी अपनी खत्म करते हैं तो करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती खड़े होकर बजर बजाते हैं और परिणीति चोपड़ा के लिए ताली भी बजाते हैं. सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पोस्ट करते हुए परिणीति चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, "आहह मैं और सिंगिंग. मेरा मेडिटेशन. बहुत मजा आया उस चीज को करने में जो मैं करना पसंद करती हूं. और इस बार मैंने यह तुम्हारे साथ किया है नेहा भसीन. हमें ऐसा जल्दी-जल्दी करना चाहिए." परिणीति चोपड़ा के सेलिब्रिटी दोस्त इस वीडियो पर लगातार कॉमेंट कर रहे हैं.