
सुपर डांस में मामाजी के रूप में दर्शकों को गुदगुदा रहे परितोष त्रिपाठी इन दिनों दमन में शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग का हाल बयां करते हुए परितोष ने कहा, बहुत ही कड़ी सिक्यॉरिटी के साथ शूटिंग चल रही है. हम कलाकारों को भी केवल एक आदमी के साथ ट्रैवल करने की अनुमति मिली है. बायो बबल के अंदर ही शूटिंग हो रही है. दरअसल बच्चों की वजह से टीम कोई रिस्क लेना नहीं चाहते हैं.
अब तो जगत मामा बन चुका हूं
परितोष मामाजी के किरदार को अपना टर्निंग पॉइंट मानते हैं. परितोष का कहना है कि जब मेरे पास यह ऑफर आया, तो उस वक्त मैं काफी नर्वस था. डर था कि इस कैरेक्टर स्केच को कैरी कर पाऊंगा भी की नहीं. साथ ही उत्साह भी था कि एक बहुत बड़ा मौका है. अगर इसे जाने दिया. तो जिंदगी भर पछतावा रहेगा. इसी मिक्स फीलिंग के साथ इस किरदार से जुड़ा और रेस्ट इज हिस्ट्री.. इस किरदार ने मेरी दशा दिशा बदल कर रख दी. अब लोग मुझे पहचानने लगे हैं. या कहें कि मैं जगत मामा बन चुका हूं. मुझे देखते ही उनके मुंह से मामाजी ही निकलता है. दुख तब लगता है, जब लड़कियां भी मामाजी कहकर पुकारती हैं. इसी बीच शो में मेरा बोला गया पिता और गांव की मिट्टी कविता इंटरनेट पर वायरल हो गई. इसकी वजह से इस किरदार में चार चांद लग गए. अब तो एक कविताकार के रूप में खुद पर प्रेशर भी फील करने लगा हूं. लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. एक-एक कविता लिखने में महीनों लग जाते हैं. हालांकि जो भी कविताएं मैंने कही हैं, वो मेरी असल जिंदगी का ही निचोड़ है.
अब ये मेरे परिवार का हिस्सा बन चुके हैं
स्क्रीन पर अक्सर जज शिल्पा शेट्टी संग फ्लर्ट करते नजर आते हैं. वहीं शिल्पा मामाजी को बिलकुल भी भाव नहीं देती हैं. न मामाजी अका परितोष त्रिपाठी कहते हैं, भले ही स्क्रीन पर शिल्पा जी मुझे भाव न दें लेकिन ऑफ स्क्रीन वो मेरा बहुत ध्यान रखती हैं. वो कई बार मुझसे कहती हैं कि मामाजी आप बहुत क्यूट हैं और आपसे बहुत लगाव है. इतना ही नहीं, वे मेरे खाने का भी ध्यान रखती हैं और आए दिन मुझे हेल्दी खाने की नसीहत भी देती रहती हैं. जब मैंने जिम करना शुरू कर दिया था, तो वे काफी इंप्रेस नजर आईं और उन्होंने नसीहत दी कि मैं इसे कभी बंद न करूं.
गीता मां के बारे में बताते हैं, मैं उन्हें अपनी बड़ी दीदी मानता हूं और आज अगर मुंबई में किसी से इमोशनली कनेक्ट हूं, तो उन्हीं से, मुझे यकीन है वे मेरे हर सुख-दुख में साथ बनी रहेंगी. अनुराग बासु के बारे में बात करते हुए परितोष कहते हैं, उनके ही प्यार का नतीजा है कि उन्होंने लुडो जैसी बड़ी फिल्म में मुझे मौका दिया. मैं कभी उनके एहसान को भूल नहीं पाऊंगा. रित्विक के साथ मैंने ग्रो किया है, उसने मुझे तबसे देखा है, जब मैं कुछ भी नहीं. पूरी डांस इंडिया के लोग मेरे परिवार का अहम हिस्सा बन चुके हैं.