
बिग बॉस 14 के घर में दोस्ती से शुरू हुआ पवित्रा पुनिया और एजाज खान के बीच का रिश्ता अब आगे बढ़ गया है. दोनों को उनके फैंस एक साथ देखना काफी पसंद करते हैं. शो खत्म होने के बाद कपल को अक्सर एक साथ देखा गया है.
एजाज खान ने कई इंटरव्यू के दौरान ये बात साफ कर दी है कि वो पवित्रा से शादी करना चाहते हैं, लेकिन ये शादी कब होगी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों के मुताबिक, बिग बॉस 14 के लव बर्ड्स शादी से पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले हैं.
लिव-इन रिलेशनशिप की कर रहे प्लानिंग
कपल के करीबी सूत्र ने बताया, "एजाज खान और पवित्रा पुनिया एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. हालांकि, दोनों एक दूसरे को वक्त देना चाहते हैं ताकि वे एक दूसरे को और भी अच्छे से जान ले. इसलिए वे दोनों हर कदम आराम से चल रहे हैं. इससे उन्हें एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने का मौका मिलेगा" एजाज और पवित्रा अगले महीने या जल्द से जल्द शादी से पहले ही लिव-इन रेलशनशिप में रहने की तैयारी कर रहा हैं.
एजाज: शादी के लिए बेलने हैं बहुत पापड़
अपनी शादी के बारे में बात करते हुए, एजाज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वे अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाने की प्लानिंग कर रहे हैं उन्होंने कहा, "अभी शादी के लिए बहुत पापड़ बेलने हैं, शादी इंशाअल्लाह जरूर होगी और सही वक्त पर होगी. हम अंगुलियों को क्रॉस करके बैठे हुए हैं. यदि सब ठीक रहा तो मैं और पवित्रा इस साल के अंत तक शादी कर लेंगे" मालूम हो दोनों की केमिस्ट्री को उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं.
एक दूसरे से करते थे नफरत
जब बिग बॉस 14 के घर में पवित्रा पुनिया और एजाज खान ने एंट्री की थी तो एजाज, पवित्रा को ज्यादा पसंद नहीं करते थे. शो के दौरान दोनों के बीच काफी लड़ाईयां भी देखने को मिलीं. हालांकि बाद में ये दोनों एक दूसरे के करीब आ गए और इनमें प्यार देखने को मिला. बिग बॉस घर में ही एजाज खान ने नेशनल टीवी पर एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया था. जिसके बाद पवित्रा ने भी अपनी तरफ से हामी भरी.