
'बिग बॉस 14' के प्रतियोगी एजाज खान और पवित्रा पुनिया एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. पवित्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. पवित्र ने बुधवार को आमिर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' के सॉन्ग पर एजाज खान संग खूबसूरत डांस का एक वीडियो शेयर किया है, जोकि बेहद प्यारा है. फैंस को भी उनका यह वीडियो काफी लुभा रहा है.
पवित्र ने एजाज के साथ शेयर किया डांस वीडियो
हमेशा की तरह इस बार भी उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में सुना जा सकता है कपल 'पहला नशा' पर डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में उनके शानदार मैचिंग स्टेप्स सभी को बेहद पसंद आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आती है.
रियलिटी शो बिग बॉस के दौरान एक-दूसरे को प्यार करने वाले जोड़े, अक्सर एक-दूसरे के लिए प्यार दिखाते हुए और अपने प्रशंसकों के साथ अपने जीवन के अपडेट देते रहते हैं. दोनों साथ में तस्वीरें और वीडियो साझा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. कपल जो एक खूबसूरत रिश्ते में हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रहे हैं, उन्हें अक्सर लंच डेट और कैजुअल आउटिंग के लिए एक साथ बाहर निकलते देखा जाता है.
सिंगिंग में भी माहिर हैं हिना खान, इंडियन आइडल के टॉप-30 में बना चुकी हैं जगह
वीडियो में कपल पूरी तरह से प्यार में खोए नजर आ रहा है. वीडियो में ये दोनों काफी करीब भी दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही व्हाइट आउटफिट में काफी खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं. जहां पवित्रा ने घुटने की लंबाई वाली व्हाइट आउटफिट में शानदार लग रही है, वहीं एजाज एक व्हाइट टी-शर्ट और पैंट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है एजाज अपनी लव लेडी के डांस करते हुए किस भी करते हैं.
श्वेता तिवारी ने शेयर किया बेटी पलक तिवारी का BTS वीडियो, बोलीं- डीवा बनते नहीं, पैदा होते हैं
हाल ही में, ETimes TV से बात करते हुए, पवित्रा ने एजाज के साथ अपनी शादी की योजना के बारे में बताते हुए कहा, "महामारी के कारण हम इस साल शादी नहीं कर रहे हैं और मुझे पता है कि लॉकडाउन के कारण इस साल बहुत सारे लोग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मुझे बस एक बात जरूर पता है कि एजाज और मेरा रिश्ता साल का हाईलाइट होना चाहिए. यह यूनिक और अलग होना चाहिए और हमारी उस साल की एकमात्र बड़ी शादी होनी चाहिए, तो इस साल नहीं. साथ ही, बिग बॉस से बाहर आने के बाद बहुत सारे काम के ऑफर्स हैं और मुझे यह महसूस होता है कि यह बहुत समझधारी की बात होगी की हम उस फेम का इस्तेमाल करते हुए निर्णय लें."