Advertisement

सीजन 14 में फंसा पेंच, BB OTT में होगी पवित्रा पुनिया के Ex बॉयफ्रेंड की एंट्री?

रोडीज के कंटेस्टेंट रह चुके प्रतीक सेजपाल बिग बॉस के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस हैं. वे स्ट्रॉन्ग हैडेड हैं, चार्मिंग और डैशिंग हैं. प्रतीक की काफी सारी फीमेल फैंस हैं. इसलिए मेकर्स नहीं चाहते कि प्रतीक को मिस किया जाए. मेकर्स की कोशिश है कि वे बिग बॉस ओटीटी में प्रतीक को लेकर आएं.

प्रतीक सेजपाल प्रतीक सेजपाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST
  • बिग बॉस ओटीटी में दिखेंगे प्रतीक सेजपाल
  • पवित्रा पुनिया को कर चुके हैं डेट
  • प्रतीक के सीजन 14 में आने की थीं अटकलें

बिग बॉस सीजन 14 में पवित्रा पुनिया के एक्स बॉयफ्रेंड प्रतीक सेजपाल के एंट्री करने की खबरें जोर शोर से थीं. लेकिन प्रतीक की एंट्री शो में नहीं हो पाई. मगर चर्चा है कि बिग बॉस ओटीटी में प्रतीक सेजपाल एंट्री करने को तैयार हैं.

पवित्रा का एक्स बनेगा बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा?

खबरों के मुताबिक, सीजन 14 में भी प्रतीक एंट्री कर लेते लेकिन शो में पवित्रा का एजाज खान के साथ लव एंगल बनने लगा. ऐसे में मेकर्स को प्रतीक सेजपाल की एंट्री को होल्ड करना पड़ा. सीजन 14 में कई बार पवित्रा पुनिया को प्रतीक के बारे में बात करते हुए सुना गया था.

Advertisement

बच्चों संग ओलिंपिक देखकर वीकेंड बिता रहीं मीरा राजपूत, शेयर किए फोटोज
 

पवित्रा ने बताया था कि प्रतिक उनसे बेशुमार प्यार करते थे. लेकिन दोनों का रिश्ता कम ही समय के लिए चला था. रोडीज के कंटेस्टेंट रह चुके प्रतीक सेजपाल बिग बॉस के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस हैं. वे स्ट्रॉन्ग हैडेड हैं, चार्मिंग और डैशिंग हैं. प्रतीक की काफी सारी फीमेल फैंस हैं. इसलिए मेकर्स नहीं चाहते कि प्रतीक को मिस किया जाए. मेकर्स की कोशिश है कि वे बिग बॉस ओटीटी में प्रतीक को लेकर आएं.

52 साल की जेनिफर लोपेज ने शेयर की बिकिनी फोटोज, फैंस ने की तारीफ
 

बिग बॉस ओटीटी की उसकी पहली कंफर्म कंटेस्टेंट मिल गई है. जो कि कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा भसीन हैं. नेहा की एंट्री का प्रोमो आउट हो चुका है. खबरें हैं कि रोबोट बहू रिद्धिमा पंडित भी अपने प्रोमो शूट की तैयारी कर रही हैं. बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement