
बिग बॉस 15 को रोमांचक बनाने के लिए मेकर्स कई तिगड़म लगा रहे हैं. सुनने में आया है कि जल्द शो में चैलेंजर्स की एंट्री होगी. इनमें पवित्रा पुनिया के घर में एंट्री करने का भी जिक्र हुआ. बीबी14 का हिस्सा रहीं पवित्रा पुनिया ने अपने रियलिटी शो में जाने की खबरों पर अब रिएक्ट किया है.
बीबी15 में नहीं आएंगी पवित्रा पुनिया
पवित्रा ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट लिखकर साफ किया कि वो बीबी15 में नहीं जा रही हैं. उनके शो में जाने की बातें महज अफवाह हैं. पवित्रा ने अपनी पोस्ट में लिखा- कई सारी खबरें आ रही हैं कि मैं बीबी15 की कंफर्म चैलेंजर कंटेस्टेंट हूं. खुशनसीबी से ये खबर झूठी है. मैं बीबी15 में एंट्री नहीं कर रही हूं. मैंने अपने हिस्से का गेम बीबी14 में खेल लिया है. मैं किसी से नहीं जुड़ना चाहती हूं. इसलिए कृप्या ऐसी खबरों को ना फैलाएं. सच नहीं हैं ये खबरें. सभी कंटेस्टेंट्स को मैं शुभकामनाएं देती हूं. गुड लक.
पवित्रा अगर सीजन 15 का हिस्सा बनती तो शो में काफी हंगामा देखने को मिलता. पवित्रा का शो के कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल संग रिलेशन रह चुका है. दोनों का अफेयर रहा था. लेकिन पवित्रा के पोजेसिव नेचर की वजह से प्रतीक और उनका ब्रेकअप हो गया था. बीबी ओटीटी में पवित्रा का जिक्र हुआ था. उर्फी जावेद ने प्रीमियर नाइट में प्रतीक-पवित्रा के रिलेशन पर कमेंट किया था.
थोड़ा प्यार, थोड़ी शरारत, Rajkumar Rao-Patralekha की अनसीन वेडिंग PHOTOS
पवित्रा पुनिया की बात करें तो सीजन 14 में उनकी जर्नी छोटी रही थी. वे प्यार में पड़ने के बाद अपने गेम से भटक गई थीं. पवित्रा को एजाज खान से प्यार हो गया था. शो में पवित्रा और एजाज की लव स्टोरी देखने को मिली थी. बिग बॉस तो खत्म हो गया. लेकिन उनकी लव स्टोरी जारी है. वैसे शो के दौरान लोगों को उनका रिलेशन फेक लगा था.