Advertisement

एजाज पर सिद्धार्थ को कॉपी करने का आरोप, पवित्रा बोलीं- जन्मों में भी नहीं बन पाएगा

बुधवार के एपिसोड में एजाज खान और पवित्रा पुनिया की भयंकर लड़ाई हुई. दोनों ने एक-दूसरे पर छींटाकशी कसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा. इस बीच पवित्रा ने एजाज खान पर सिद्धार्थ शुक्ला जैसा बनने की कोशिश करने और उन्हें कॉपी करने का आरोप लगाया.

एजाज खान-पवित्रा पुनिया एजाज खान-पवित्रा पुनिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

बिग बॉस सीजन 13 ने कई मायनों में मिसाल कायम की है. शो के कंटेस्टेंट्स का हर एक्शन इस कदर सुर्खियों में छाया कि उनसे जुड़ी चीजें आज भी लोगों के जहन में हैं. सीजन 14 के कंटेस्टेंट एजाज खान पर कविता कौशिक ने सिद्धार्थ को कॉपी करने का आरोप लगाया था. अब पवित्रा पुनिया ने भी एजाज के लिए यही बात दोहराई है.

Advertisement

एजाज खान पर भड़कीं पवित्रा पुनिया
बुधवार के एपिसोड में एजाज खान और पवित्रा पुनिया की भयंकर लड़ाई हुई. दोनों ने एक-दूसरे पर छींटाकशी कसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा. इस बीच पवित्रा ने एजाज खान पर सिद्धार्थ शुक्ला जैसा बनने की कोशिश करने और उन्हें कॉपी करने का आरोप लगाया. पवित्रा ने एजाज पर कमेंट करते हुए कहा- सिद्धार्थ बनेगा ये. सिद्धार्थ ने सिखाया इसे, सिद्धार्थ इसके जैसा एहसान फरामोश, लीचड़ नहीं था. उसके जैसा जन्मों में भी नहीं बन पाएगा ये. पहले खुद को खेल पहले, खुद को दिखा पहले, फिर दूसरों को कॉपी करना.

इससे पहले बिग बॉस हाउस में एंट्री करने के बाद कविता कौशिक ने एजाज खान को सिद्धार्थ को कॉपी ना करने को कहा था. कविता ने बोला था-  तुम सीजन 13 को क्यों कॉपी कर रहे हैं. तुम्हारी और पवित्रा की टास्क के दौरान लड़ाई हुई थी, जहां तुम दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाते हुए काफी नजदीक आ गए थे. ये बिल्कुल वैसा था जैसा सीजन 13 में सिद्धार्थ और आसिम किया करते थे. कई बार लगा है कि तुम सिद्धार्थ को कॉपी कर रहे हो. क्यों किसी को कॉपी करना है. अपनी पर्सनालिटी दिखाओ. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

उस वक्त एजाज ने कविता की बात का जवाब देते हुए कहा था- मैं किसी को कॉपी नहीं कर रहा हूं. हां, हम दोनों में समानताएं हो सकती हैं. मालूम हो, सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला अपने एग्रेशन को लेकर काफी चर्चा में रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement