Advertisement

पवित्र रिश्ता 2 में ये एक्टर निभा सकता है लीड रोल, रणवीर संग किया था बॉलीवुड डेब्यू

मनित ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. वो आजा माही वे, 12/24 करोल बाग, राम मिलाई जोड़ी, मुझसे कुछ कहती...ये खामोशियां, सुपरकॉप्स वर्सेज सुपरविलेन्स, कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य और प्रेम बंधन जैसे टीवी शोज में दिख चुके हैं. शो मुझसे कुछ कहती...ये खामोशियां से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी.

मनित मनित
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

2009 में आए टीवी शो पवित्र रिश्ता को फैंस का भरपूर प्यार मिला. शो में सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे लीड रोल में थे. अब खबरें हैं कि शो का डिजिटल वर्जन बनने वाला है. खबरें हैं कि शो में मनित जौरा (Manit Joura) लीड रोल निभा सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसे लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं कि मनित जौरा की करियर जर्नी पर
 
इन टीवी शोज में नजर आए मनित
मनित ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. वो आजा माही वे, 12/24 करोल बाग, राम मिलाई जोड़ी, मुझसे कुछ कहती...ये खामोशियां, सुपरकॉप्स वर्सेज सुपरविलेन्स, कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य और प्रेम बंधन जैसे टीवी शोज में दिख चुके हैं. शो मुझसे कुछ कहती...ये खामोशियां से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी. इन दिनों वो प्रेम बंधन में दिख रहे हैं. खबरें हैं कि ये शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. 

Advertisement

क्या 'मर्डर' करने का है मल्लिका को पछतावा? एक्ट्रेस ने वायरल सीन पर ये कहा

 

रणवीर सिंह के साथ कर चुके हैं काम
मनित ने फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने यशराज फिल्म की बैंड बाजा बारात से डेब्यू किया था. इस फिल्म को मनीष शर्मा ने बनाया था. रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा इसमें लीड रोल में थे. इसके बाद वो 2016 में लव शगुन, 2017 में सोलो, 2018 में फलसफा: द अदर साइड में दिखे.  

गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा से मिलने उनके घर पहुंचे अर्जुन कपूर, देखें Photos

 
मनित ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्टिंग से फैंस को इम्प्रेस किया है. उन्होंने First Among Equals, The Test Case में काम किया. पिछली बार उन्हें एकता कपूर की वेब सीरीज बारिश में वकील का रोल निभाया था. आशा नेगी संग उनकी केमिस्ट्री को सराहा गया था. इसमें शरमन जोशी लीड रोल में थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement