Advertisement

पवित्र रिश्ता 2 का टीजर आउट, मानव के रोल में शाहीर शेख, मिला फैंस का ये रिएक्शन

टीजर में अंकिता लोखंडे और शाहीर शेख की जोड़ी, एक बार फिर अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत की केमिस्ट्री को याद दिलाती है. सुशांत की जगह मानव के किरदार में शाहीर भी तारीफ बटोर रहे हैं. हालांकि शाहीर दर्शकों की उम्मीद पर कितना खरा उतरते हैं, ये तो वक्त ही बताएगा.

पव‍ित्र रिश्ता (अंकिता लोखंडे-शाहीर शेख) पव‍ित्र रिश्ता (अंकिता लोखंडे-शाहीर शेख)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 28 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • पव‍ित्र रिश्ता 2 का टीजर आउट
  • अंकिता-शाहीर का अर्चना-मानव लुक इंप्रेस‍िव
  • मानव के रोल में शाहीर की तारीफ

पव‍ित्र रिश्ता टेलीव‍िजन शो के फैंस का इंतजार अब बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. फैंस लंबे समय से पव‍ित्र रिश्ता 2 का इंतजार कर रहे थे और अब इसके टीजर ने उनकी एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. शो जल्द ही जी5 पर रिलीज होने जा रहा है. टीजर में अंकिता लोखंडे और शाहीर शेख की जोड़ी, एक बार फिर अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत की केमिस्ट्री को याद दिलाती है. 

Advertisement

टीजर ने बढ़ाई फैंस की उत्सुकता 

टीजर की शुरुआत 2009 के सीजन की तरह की गई है. बार‍िश में भीगती अर्चना (अंकिता लोखंडे) को देख मानव (शाहीर शेख) अपनी छतरी किसी और के हाथों अंकिता को भ‍िजवाते हैं. यह देख अर्चना मुस्कुरा उठती है. बाद में दोनों का रिश्ता घरवाले तय करते हैं और उनकी शादी होती है. फिलहाल टीजर में कहानी को शॉर्ट एंड सिंपल तरीके से दिखाया गया है, पर इस बीच क्या मोड़ आते हैं और दोनों की कितनी पहचान हो पाती है, यह सब शो के ऑन एयर होने पर पता चलेगा. शो के यह टीजर, इसके पुराने सीजन की कॉपी लग रहे हैं.

Indian Idol 12 के फिनाले एपिसोड को जबरदस्त TRP, टीम ने रखी सक्सेस पार्टी

पुराने सीजन की कॉपी है पव‍ित्र रिश्ता 2 

मालूम हो कि अंकिता और सुशांत का ओर‍िजिनल पव‍ित्र रिश्ता बेहद हिट शो रहा था. शो ने जी टीवी पर 1400 एप‍िसोड्स पूरे किए थे. सुशांत की मौत के बाद जब पव‍ित्र रिश्ता 2 का ऐलान किया गया, तो फैंस इसका बेसब्री से इंतजार करने लगे थे. शो के फर्स्ट लुक के बाद अब टीजर को काफी सराहा जा रहा है. सुशांत की जगह मानव के किरदार में शाहीर भी तारीफ बटोर रहे हैं. हालांकि शाहीर दर्शकों की उम्मीद पर कितना खरा उतरते हैं, ये तो वक्त ही बताएगा. 

Advertisement

लद्दाख में वेकेशन पर जैस्मिन भसीन-अली गोनी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

रिलीज होने से पहले मानव के किरदार में छाए शाहीर 

पव‍ित्र रिश्ता 2 का टीजर सोशल मीड‍िया पर काफी ट्रेन्ड‍िंग रहा. एक यूजर ने शाहीर की तारीफ में लिखा 'शाहीर शेख. वो इंसान जो अपने हर किरदार में इंप्रेस करता है. उनके द्वारा निभाया गया मानव का रोल भी पसंद किया जाएगा.' दूसरे ने लिखा 'उनकी आंखों की मासूमियत, किसे उनसे प्यार नहीं होगा.' बाकी यूजर्स ने भी शाहीर को मानव के लुक में सराहा है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement