Advertisement

आ रहा है 'पवित्र रिश्ता 2.0', सुशांत सिंह राजपूत के अलावा शो में नजर नहीं आएंगी यह एक्ट्रेस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीनियर आर्टिस्ट उषा नाडकर्णी भी इस शो का हिस्सा नहीं होंगी. सीरियल में इन्होंने सविता ताई का किरदार निभाया था जो सुशांत की ऑनस्क्रीन मां की भूमिका में भी नजर आई थीं. इन्होंने हर किसी को अपनी एक्टिंग से लुभा लिया था. परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त दी थी, लेकिन अब यह शो का हिस्सा नहीं होंगी.

उषा नाडकर्णी, अंकिता लोखंडे उषा नाडकर्णी, अंकिता लोखंडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

टीवी का पॉपुलर शो 'पवित्र रिश्ता' घर-घर में मशहूर हुआ. इस शो के हर किरदार ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई. खासकर अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने. यह शो साल 2014 में खत्म हो गया था. दर्शकों ने इस शो के री-रन्स एन्जॉय किए. रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो का डिजिटल वर्जन बनने जा रहा है. इस वर्जन में दो अहम किरदार नजर नहीं आएंगे. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीनियर आर्टिस्ट उषा नाडकर्णी भी इस शो का हिस्सा नहीं होंगी. सीरियल में इन्होंने सविता ताई का किरदार निभाया था जो सुशांत की ऑनस्क्रीन मां की भूमिका में भी नजर आई थीं. इन्होंने हर किसी को अपनी एक्टिंग से लुभा लिया था. परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त दी थी, लेकिन अब यह शो का हिस्सा नहीं होंगी. 

उषा नाडकर्णी ने किया कन्फर्म
पिंकविला के मुताबिक, एक्ट्रेस ने इस बात को खुद कन्फर्म किया है. कोविड-19 के कारण वह शो का हिस्सा नहीं होंगी. उषा नाडकर्णी ने कहा, "मेरा परिवार टेशन में है. मैं 77 साल की हूं और मुझे डायबिटीज भी है. वह नहीं चाहते कि मैं अपनी जिंदगी दांव पर लगाऊं."

संजय दत्त की वास्तव में काम करने वाले एक्टर किशोर नंदलास्कर की कोरोना से मौत

पिंकविला को उषा नाडकर्णी ने बताया कि मैं शो को हिस्सा नहीं हूं. कोविड-19 से डरी हुई हूं. मेरा परिवार मुझे घर से बाहर कदम तक नहीं रखने देता है. मैं बूढ़ी हो चुकी हूं और डायबेटिक भी हूं. मैं मराठी बिग बॉस का हिस्सा थी, वह भी 77 दिनों के लिए. इसके अलावा मुझे हिंदी वर्जन के लिए भी बुलाया गाया, जहां 15 दिन रही. सब फाइनल था, लेकिन मेरे बेटे ने मुझे पार्टिसिपेट करने से इनकार कर दिया. किसी को नहीं पता कि आप कहां से इंफेक्शन घर ले आओ. 

Advertisement

सुशांत को यादकर रो पड़ीं उनकी ऑनस्क्रीन मां, कहा- सब मिला, फिर सुसाइड क्यों

सुशांत की जगह लेंगे यह एक्टर
बता दें कि जबसे इस सीरियल के दूसरे सीजन के आने की घोषणा हुई है दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे. उन्होंने सीरियल में 'मानव' का किरदार अदा किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो इस किरदार को मनित जौरा निभाते नजर आ सकते हैं. दर्शक सुशांत के साथ उषा नाडकर्णी को भी सीरियल में काफी मिस करने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement