Advertisement

पवनदीप-अरुणिता कांजीलाल का डांस वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- क्या से क्या हो गया देखते-देखते

सेलिब्रिटीज अपने फ्रेंड्स और पसंदीदा आर्टिस्ट के म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करते हैं. यही अरुणिता और पवनदीप ने हाल ही में जुबिन नौटियाल और प्रकृति कक्कर का 'गजब का है दिन' पर परफॉर्म किया. इस पोस्ट को पवनदीप राजन ने शेयर किया, जिसके बाद कई यूजर्स ने कॉमेंट किया. इसमें उन्होंने अरुणिता को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

पवनदीप राजन पवनदीप राजन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST
  • दोनों का डांस वीडियो वायरल
  • यूजर्स उड़ा रहे मजाक
  • 'इंडियन आइडल 12' में साथ आए नजर

इस बार का 'इंडियन आइडल 12' काफी हिट रहा. शो से काफी शानदार सिंगर निकले. शो खत्म होने से पहले ही शनमुखप्रिया, मोहम्मद दानिश जैसे कंटेस्टेंट्स को काम का ऑफर मिला था. लेकिन सबसे ज्यादा जिन कंटेस्टेंट्स की चर्चा हुई, उसमें पवनदीप राजन और उनकी कथित गर्लफ्रेंड अरुणिता कांजीलाल हैं. अब इन दोनों को 'गजब का है दिन' परफॉर्मेंस के लिए ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement

सेलिब्रिटीज अपने फ्रेंड्स और पसंदीदा आर्टिस्ट के म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करते हैं. यही अरुणिता और पवनदीप ने हाल ही में जुबिन नौटियाल और प्रकृति कक्कर का 'गजब का है दिन' पर परफॉर्म किया. इस पोस्ट को पवनदीप राजन ने शेयर किया, जिसके बाद कई यूजर्स ने कॉमेंट किया. इसमें उन्होंने अरुणिता को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

यूजर्स कर रहे ट्रोल

एक यूजर ने लिखा, ''इस वीडियो को देखने के बाद मेरा रिएक्शन यह है कि सोचता हूं कि वे कितने मासूम थे, क्या से क्या हो गए, देखते-देखते. आप लोगों को खूब सारा प्यार' एक अन्य यूजर ने कहा कि क्या आप सिर्फ सिंगिंग से ही जुड़े रह सकते हैं. यह एक क्रैप है और उसे कट कर दें. यह बहुत ज्यादा हो गया. एक और यूजर ने पोस्ट पर कहा कि यदि किसी को यह सपना लग रहा है तो बता दूं कि सच में पवनदीप ने ही इसे पोस्ट किया है.

Advertisement

पवनदीप ने अरुणिता की बिल्डिंग में लिया फ्लैट, म्यूजिक स्टूडियो सेट करने का प्लान!

पवनदीप के पोस्ट पर कॉमेंट्स की बौछार यहीं पर नहीं रुकी. एक और यूजर ने लिखा, ''बस-बस बहुत है इतना.'' एक दूसरे ने तो यहां तक लिख दिया कि भाई सही में फेक लग रहा है. वहीं, बता दें कि पवनदीप राजन और अरुणिता ने हाल ही में मुंबई में एक ही अपार्टमेंट में घर खरीदे हैं. हालांकि, दोनों एक-दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त ही मानते हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement