Advertisement

Lock Upp: पायल रोहतगी ने सभी कैदियों को छोड़ा पीछे, बनीं एकता कपूर की फेवरेट

एकता ही नहीं बल्कि कंगना भी पायल के स्ट्रॉन्ग गेम से प्रभावित हैं. उन्हें भी पायल का खेल काफी भाता है और वो अक्सर शो में उनकी तारीफें भी करती नजर आती हैं. पायल के जबरदस्त खेल से शो के लगभग सारे कैदी उनके पीछे पड़े रहते हैं.

पायल रोहतगी पायल रोहतगी
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST
  • लॉक अप में आईं एकता कपूर
  • पायल को बताया अपना फेवरेट

लॉकअप में पायल रोहतगी शेरनी बनकर दहाड़ रही हैं, जिसकी आवाज उनके फैंस के दिल तक सुनाई दे रही है. पायल का उम्दा गेम , लॉक अप की कर्ता–धर्ता, और शो की मालकिन एकता कपूर को बहुत भा रहा है. जी हां , हाल ही में एकता ने शो में शिरकत दी थी, जहां उन्होंने अपने पसंदीदा कैदियों के नाम बताए. 

Advertisement

एकता कपूर के टॉप-5 पसंदीदा कैद‍ी

एकता कपूर की इस लिस्ट में सबसे पहले आया पायल रोहतगी का नाम. अपना नाम सुन पायल ने एकता का शुक्रिया अदा किया. हुआ यूं कि आल्ट बालाजी के 5 साल पूरे होने की खुशी और लॉक अप ने 300 मिलियन क्रॉस करने की खुशी में, लॉक अप के कैदियों (कंटेस्टेंट्स) के साथ बांटने के लिए एकता शो में आईं, जहां उन्होंने अपने 5 पसंदीदा कैद‍ियों के नाम बताए. एकता ने कहा ," मैं बताऊंगी की मेरे सबसे फेवरेट 5 कैदी कौन हैं? सबसे पहले मेरे लिए बैड ऐश कैदी हैं पायल, उसके बाद दूसरे नंबर पर आजमा, अंजल‍ि तीसरे नंबर पर, जीशान मेरे फेवरेट चौथे बैड ऐश कैदी हैं और नंबर 5 पर पूनम पांडे और मुन्नवर फारूकी ". 

Urfi Javed की पैंट देखकर यूजर्स को आया चक्कर, नई गाड़ी खरीदने पर मिल रही बधाईयां

Advertisement

एकता ने कहा कि मुन्नवर का गेम शुरुआत में काफी स्ट्रॉन्ग था लेकिन अब वो ठीक से खेल नहीं रहे हैं. एकता ने लड़कों की वीक परफॉर्मेंस पर कमेंट भी किया और उन्हें अच्छा खेलने की चेतावनी भी दी है. 

Sonam Kapoor ने ब्लैक शीयर कफ्तान में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, सेलेब्स ने की तारीफ

कंगना रनौत को भी पसंद है पायल का गेम 

एकता ही नहीं बल्कि कंगना भी पायल के स्ट्रॉन्ग गेम से प्रभावित हैं. उन्हें भी पायल का खेल काफी भाता है और वो अक्सर शो में उनकी तारीफें भी करती नजर आती हैं. पायल के जबरदस्त खेल से शो के लगभग सारे कैदी उनके पीछे पड़े रहते हैं. हर कंटेस्टेंट पायल का गेम किसी भी तरह बिगाड़ना चाहता है. लेकिन ये शेरनी अपनी चतुराई और तेज तर्रार दिमाग से शो में सबसे आगे बनी हुई हैं और अकेले ही काफी स्ट्रॉन्ग होकर अपना खेल, खेल रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement