Advertisement

Lock Upp: Elon Musk से पायल रोहतगी करेंगी ये गुजारिश, 2 साल से सस्पेंड है ट्विटर अकाउंट करें ठीक

एकता कपूर के इस शो में सभी कैदियों को बाहरी दुनिया की खबरें बताई जाती हैं. इस शो में खबर चलाई गई कि एलॉन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया है. जैसे ही पायल रोहतगी ने यह न्यूज पढ़ी, उन्होंने रिएक्ट करते हुए कहा कि चलो अच्छा है कम से कम अब यह प्लेटफॉर्म एक फ्री स्पेस तो होगा.

पायल रोहतगी पायल रोहतगी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • कंगना के शो की जान हैं पायल रोहतगी
  • एलॉन मस्क ने खरीदा ट्विटर
  • इस खबर पर पायल ने यूं किया रिएक्ट

एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) पिछले कुछ समय से कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' में काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इस रियलिटी शो में पायल रोहतगी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे करती नजर आ रही हैं. अपनी सच्चाई बताने के चलते पायल रोहतगी ट्रोल्स के निशाने पर भी आई हैं. आज के समय में इनकी काफी चर्चा हो रही है. एक बार फिर पायल रोहतगी न्यूज में हैं. दरअसल, साल 2020 में एक्ट्रेस का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया था. 

Advertisement

पायल ने किया रिएक्ट
एकता कपूर के इस शो में सभी कैदियों को बाहरी दुनिया की खबरें बताई जाती हैं. इस शो में खबर चलाई गई कि एलॉन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया है. जैसे ही पायल रोहतगी ने यह न्यूज पढ़ी, उन्होंने रिएक्ट करते हुए कहा कि चलो अच्छा है कम से कम अब यह प्लेटफॉर्म एक फ्री स्पेस तो होगा. साल 2020 में पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया था. सोशल मीडिया साइड के कुछ रूल्स पायल रोहतगी ने तोड़े थे, जिसके बाद कंपनी ने उनके खिलाफ यह एक्शन लिया था. 

मां न बन पाने पर फूट-फूटकर रोईं Payal Rohatgi, मंगेतर Sangram Singh बोले- कभी नहीं करूंगा दूसरी शादी

पायल रोहतगी का मानना है अब कि यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक फ्री स्पेस बनेगा. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि एलॉन मस्क के कबजे में अब यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आ गया है तो वह अपनी मुताबिक इसकी पॉलिसीज तैयार करेंगे और उनका सस्पेंड हुआ अकाउंट रीस्टोर हो सकता है. इसके साथ ही पायल रोहतगी ने कहा कि मैं एलॉन मस्क को डायरेक्ट मैसेज करूंगी कि वह मेरा अकाउंट रीस्टोर कर दें. मैं इस प्लेटफॉर्म पर अपनी राय रखना चाहती हूं.

Advertisement

Lock Upp: संग्राम सिंह ने Payal Rohatgi को शादी के लिए किया प्रपोज, बोले- इतनी धाकड़ लड़की को छोड़ना नहीं चाहता...

पायल रोहतगी की इस बात पर को-कंटेस्टेंट अजमा फल्लाह रिएक्ट करते हुए उन्हें राय देती हैं कि तुम टेस्ला कंपनी के सीईओ एलॉन मस्क को पर्सनली मैसेज करना. इस बात से सहमत होते हुए पायल रोहतगी कहती हैं कि हां, तुम ठीक कह रही हो. मैं उन्हें डायरेक्ट मैसेज करूंगी. 'बिग बॉस' पूर्व कंटेस्टेंट पायल रोहतगी ने कई टॉपिक्स पर अपने कॉन्ट्रोवर्शियल राय रखी थी, जिसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement