Advertisement

Lock Upp: वॉशरूम में थीं Payal Rohtagi, शिवम ने खोला दरवाजा, कैसे करेंगे गलती की भरपाई?

देर रात पायल टिशू रोल लेकर वॉशरूम में जाती हैं. दरवाजे की कुंडी लगाना वह भूल जाती हैं. शिवम अंधेरे में वॉशरूम में जाते हैं और उसी वॉशरूम का दरवाजा खोल देते हैं, जिसमें पायल होती हैं.

लॉक अप लॉक अप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST
  • कंगना रनौत कर रहीं 'लॉक अप' को होस्ट
  • पायल-शिवम का वीडियो वायरल
  • वॉशरूम की नहीं लगाई कुंडी

कंगना रनौत का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉक अप' आजकल कई वजहों के कारण सुर्खियों में आया हुआ है. मेकर्स लगातार सोशल मीडिया पर प्रोमोज शेयर कर रहे हैं. हाल ही में पायल रोहतगी और शिवम शर्मा का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि देर रात पायल वॉशरूम में जाकर बैठती हैं और पीछे से शिवम दरवाजा खोल देते हैं. जैसे ही वह पायल को देखते हैं, वह डर जाते हैं. 

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
दरअसल, देर रात पायल टिशू रोल लेकर वॉशरूम में जाती हैं. दरवाजे की कुंडी लगाना वह भूल जाती हैं. शिवम अंधेरे में वॉशरूम में जाते हैं और उसी वॉशरूम का दरवाजा खोल देते हैं, जिसमें पायल होती हैं. शिवम, पायल को देखकर डर जाते हैं और सिर पकड़कर जेल में वापस आ जाते हैं. मेकर्स का कहना है कि क्या शिवम अपनी इस गलती की भरपाई कर पाएंगे? पायल, शिवम के खिलाफ क्या कदम उठाएंगी?

Lock Upp: कर्ज में डूबे हैं Karanvir Bohra, 7 साल से फ्लॉप है करियर, बोले- कोई और होता तो सुसाइड कर लेता

हाल ही में वीकेंड के एपिसोड में शिवम ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया था, जिसमें उनका कहना था कि वह अपनी मां की सहेली के साथ एक रात गुजार चुके हैं. शिवम ने कहा था कि उन्होंने अपनी मां की सहेली के साथ फिजिकल रिलेशन बनाए थे. यह किस्सा उस वक्त का है, जब वह कॉलेज में थे. मां की सहेली का तलाक हो चुका था, इसलिए यह रिलेशन दोनों की मर्जी से बने थे. 

Advertisement

'मैंने एक औरत के साथ रात गुजारी...' एलिमिनेशन से पहले Tehseen Poonawalla ने खोला वन नाइट स्टैंड का राज

शिवम बताते हैं कि पड़ोस में रहने वाली भाभी मेरी मम्मी की अच्छी दोस्त थीं. वह तलाकशुदा थीं और मैं सेक्सुअल लाइफ में उनकी हेल्प करना चाहता था. शिवम बहुत बढ़िया पास्ता कुक कर लेते हैं, इसलिए वह पास्ता बनाकर मां की सहेली के पास ले जाते थे और दोनों साथ में वक्त गुजारते थे. दो लोगों के बीच आपसी सहमति से बने संबंध गलत नहीं हैं. यह बात लगभग 8-9 साल पुरानी हो चुकी है. पड़ोस वाली भाभी अब बुजुर्ग हो गईं और दोनों ही जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. शिवम ने पूरे सीन को 'प्यार लो, प्यार दो' का टैग दिया. शिवम के खुलासे से बबीता फोगाट बेहद शॉक्ड नजर आई थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement