Advertisement

PM मोदी ने टीवी एक्टर्स से पूछा-'इस बार खिचड़ी कैसी बनी?'

पीएम नरेंद्र मोदी के भी फेवरेट टीवी शो खि‍चड़ी की हो रही है वापसी. सीरियल की टीम से पीएम मोदी ने मुलाकात कर दी बधाई.

खि‍चड़ी सीरियल स्टार कास्ट के साथ PM मोदी खि‍चड़ी सीरियल स्टार कास्ट के साथ PM मोदी
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

जेडी मजीठीया के पॉपुलर टीवी शो खि‍चड़ी की एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी हो रही है. ना सिर्फ टीवी फैन्स बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस टीवी सीरियल खि‍चड़ी के फैन हैं. टीवी पर ऑन एयर होने जा रहे इस शो के मेकर्स और स्टार कास्ट के साथ पीएम मोदी ने मुलाकात की और उन्हें बधाई दी.

Advertisement

14 साल बाद वापस आ रहा है ये टीवी शो, टीजर जारी

गुजराती परिवार की कहानी को कॉमिक अंदाज में पेश करने वाले खि‍चड़ी सीरियल का दूसरा सीजन स्टार प्लस पर 14 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. इस सीरियल के मेकर जेडी मजीठीया ने इस सीरियल की स्टार कास्ट के साथ पीएम मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कि‍या है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पीएम मोदी ने पूछा, इस बार खि‍चड़ी कैसी बनी है?' और उन्होंने टीम को बधाई दी.'

बंद होगा कपिल शर्मा का नया शो? चैनल ने बुलाई मीटिंग

इस सीरियल के कई प्रोमो ट्विटर पर लगातार शेयर किए जा रहे हैं. इन प्रोमो में एक बार फिर खि‍चड़ी के वही शानदार पुराने फ्लेवर को मसालेदार अंदाज में पेश किया जा रहा है. प्रोमो में पारेख परिवार को नए नए कॉमेडी से भरपूर कारनामे करते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

इस सीरियल में जेडी मजीठीयाफै, सुप्र‍िया पाठक, अनंग देसाई, राजीव मेहता और कई कलाकार एक बार फिर अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement