Advertisement

Arvind Trivedi के निधन पर PM नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, 'नट्टू काका' को भी किया याद

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- हमने श्री अरविंद त्रिवेदी को खो दिया है, जो एक असाधारण एक्टर ही नहीं थे बल्कि वे जनसेवा को लेकर भी जुनूनी थे. भारत की आने वाली सभी पीढ़ियों के लिए वे अपने टीवी सीरियल रामायण में निभाए गए काम को लेकर याद किए जाएंगे.

अरविंद त्रिवेदी-पीएम नरेंद्र मोदी अरविंद त्रिवेदी-पीएम नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST
  • अरविंद त्रिवेदी का 82 साल की उम्र में निधन
  • रामायण में निभाया था रावण का रोल
  • पीएम मोदी ने निधन पर जताया दुख

रामानंद सागर की रामायण में रावण के किरदार को निभाकर जीवंत करने वाले अरविंद त्रिवेदी का निधन हो गया है. 82 साल के अरविंद त्रिवेदी काफी वक्त से बीमार चल रहे थे. दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया. दिग्गज एक्टर के निधन पर सेलेब्स और फैंस ने शोक जताया है और उनकी आत्मा की शांति की दुआ की है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अरविंद त्रिवेदी के निधन पर खेद जताया है.

Advertisement

पीएम मोदी ने दो दिग्गज एक्टर्स के निधन पर जताया दुख

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- हमने श्री अरविंद त्रिवेदी को खो दिया है, जो एक असाधारण एक्टर ही नहीं थे बल्कि वे जनसेवा को लेकर भी जुनूनी थे. भारत की आने वाली सभी पीढ़ियों के लिए वे अपने टीवी सीरियल रामायण में निभाए गए काम को लेकर याद किए जाएंगे. अरविंद त्रिवेदी के परिवार और फैंस के प्रति मेरी संवेदना. अगले ट्वीट में पीएम मोदी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर घनश्याम नायक के निधन पर दुख जताया.

Arvind Trivedi Death: रामायण के 'रावण' अरव‍िंद त्रिवेदी का निधन, सेलेब्स ने जताया शोक
 

पीएम मोदी ने लिखा- पिछले कुछ दिनों में हमने दो टैलेंटेड एक्टर्स को खोया है, दोनों ने अपने काम से लोगों का दिल जीता था. श्री घनश्याम नायक को उनके अनेकों किरदारों के लिए याद रखा जाएगा. खासतौर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए. घनश्याम नायक बेहद दयालु और विनम्र थे.

Advertisement

NCB की कस्टडी में शाहरुख का बेटा, मन्नत पहुंचे फैंस, बोले- TAKE CARE KING
 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अरविंद त्रिवेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- असाधारण अभिनेता श्री अरविंद त्रिवेदी जी का निधन अत्यंत दुःखद है. रामायण धारावाहिक में उनके उत्कृष्ट अभिनय को सदैव याद किया जाएगा. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति!

बात करें, घनश्याम नायक की तो वे तारक मेहता शो में नट्टू काका का रोल निभाते थे. अपने इस किरदार के लिए उन्हें दर्शकों का बेहद प्यार मिला. तारक मेहता शो के साथ वे शुरुआत से जुड़े थे. शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने घनश्याम नायक के निधन की खबर 3 अक्टूबर को दी थी. उन्हें कैंसर था और लंबे वक्त से उनका इलाज चल रहा था. एक्टर की उम्र 77 साल थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement