Advertisement

कोरियोग्राफर फराह खान के खिलाफ हुई पुलिस कंप्लेंट, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

फराह खान पर क्रिमिनल कंप्लेंट फाइल हुई है. ये हिंदुस्तानी भाऊ (विकाह फटक) ने की है. वकील अली काशिफ खान देशमुख का कहना है कि फराह खान ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.

फराह खान फराह खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

कोरियोग्राफर फराह खान काफी सुर्खियों में रहती हैं. पर इस बार वो मुश्किल में फंस गई हैं. दरअसल, हुआ यूं कि फराह खान कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को जज करती नजर आ रही हैं. इसके एक एपिसोड में फराह ने होली के त्योहार को लेकर एक कॉमेंट कर दिया था. सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हुई थी. लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस भी पहुंची थी. अब फराह खान को लेकर पुलिस में कंप्लेंट की गई है. 

Advertisement

फराह के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज
फराह खान पर क्रिमिनल कंप्लेंट फाइल हुई है. ये हिंदुस्तानी भाऊ (विकाह फटक) ने की है. वकील अली काशिफ खान देशमुख का कहना है कि फराह खान ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. होली के त्योहार पर हिंदू को 'छपरी' कहकर उन्होंने सही नहीं किया है. ऐसे में मुंबई स्थित खार पुलिस स्टेशन में फराह खान के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई गई है. 

फराह ने किया था ये कॉमेंट
बता दें कि फराह खान ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के एक एपिसोड में होली के त्योहार को लेकर कॉमेंट किया था. उन्होंने कहा था, 'सारे छपरी लोगों का फेवरेट त्योहार होली होता है'. ये बात यूजर्स को पसंद नहीं आई. ऐसे में यूजर्स ने फराह खान की आलोचना करना और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स का कहना था कि फराह ने अपनी इस बात से उनकी भावनाओं को आहत किया है.

Advertisement

एक यूजर ने कॉमेंट किया था, 'क्या आप दूसरे त्योहारों के बारे में ऐसे बात करती हैं? वाहियात हरकत.' दूसरे ने लिखा, 'इनका मतलब क्या है छपरी? देखो कौन बोल रहा है!' कई यूजर्स ने फराह खान के कॉमेंट को इनसेंसीटिव बताया है. 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के अलावा फराह अपने यूट्यूब व्लॉग में भी नजर आ रही हैं.

हाल ही में फराह के घर कुकिंग के लिए उनकी दोस्त सानिया मिर्जा पहुंची थीं. सानिया के बेटे इजहान के साथ मस्ती करते हुए फराह ने सिंगर उदित नारायण के Kiss विवाद का मजाक उड़ाया था. वीडियो का ये हिस्सा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. फराह की बात सुनकर सानिया मिर्जा के साथ-साथ यूजर्स की भी हंसी नहीं रुक रही थी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement