
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी जल्द ही मां बनने वाली हैं. वह पति संदीप सेजवाल संग बच्चे के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कुछ ही महीनों में दोनों पैरेंटहुड पीरियड एन्जॉय करते नजर आएंगे. मार्च के महीने में पूजा बेबी को जन्म देंगी. हाल ही में एक इंटरव्यू में पूजा बनर्जी ने बताया कि प्रेग्नेंसी के शुरुआती तीन महीने उनके लिए कितने मुश्किलों भरे निकले.
पूजा बनर्जी ने बयां किया दर्द
जूम डिजिटल संग बातचीत में पूजा बनर्जी ने अपने मूड स्विंग्स और फूड क्रेविंग्स के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा, "नहीं, टचवुड, मुझे न तो फूड क्रेविंग्स और मूड स्विंग्स की दिक्कत नहीं आई. मुझे केवल शुरुआती तीन महीनों में दिक्कत हुई. मुझे लगातार उल्टी आना और जी मिचलाने की समस्या रही. मेरे लिए वह मुश्किलों भरा समय रहा. उसके अलावा सबकुछ अच्छा रहा."
प्रेग्नेंसी के दौरान पूजा बनर्जी ने क्या सीखा, इसके बारे में एक्ट्रेस ने बताया, "मदरहुड पीरियड आपको बहुत मजबूत बनाता है. क्योंकि कई दिन ऐसे होते हैं, जब आप सुबह के समय अजीब महसूस करते हैं, आप हार मानने लगते हैं. मदरहुड पीरियड आपको हिम्मत देना सिखाता है. अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए आपको खड़े रहना है, यह बताता है. आपका बच्चा आपकी प्रायॉरिटी होती है. कई चीजें हैं जो मैंने प्रेग्नेंसी के दौरान सीखी हैं."
एक नहीं अपनी इन चार मॉम्स को कुमकुम भाग्य फेम पूजा बनर्जी ने किया विश, दिया खास संदेश
पूजा बनर्जी कहती हैं कि मैं अपनी सुरक्षा करती हूं, जिससे मैं अपने पेट में पल रहे बच्चे की रक्षा कर सकूं. मैं हेल्दी खाती हूं और सुरक्षित रहती हूं. मैं घर से बाहर नहीं जा रही हूं, क्योंकि अभी अचानक से बाहर खतरा बढ़ गया है. हाल ही में पूजा बनर्जी ने बेबी शावर टाइम एन्जॉय किया. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने कई फोटोज शेयर की थीं.