Advertisement

एक नहीं अपनी इन चार मॉम्स को कुमकुम भाग्य फेम पूजा बनर्जी ने किया विश, दिया खास संदेश

हाल ही में मदर्स डे के मौके पर पूजा बनर्जी ने बताया कि उनकी 1 नहीं बल्कि 4 मां हैं और वे चारों को बराबर सम्मान देती हैं. पूजा बनर्जी ने कहा कि इस मदर्स डे वे कुछ भी स्पेशल नहीं कर रही हैं. इसकी वजह कोरोना वायरस पैनडेमिक है. मगर उन्होंने कहा कि वे इस मौके पर अपनी सभी मॉम्स को विश तो कर ही सकती हैं.

पूजा बनर्जी पूजा बनर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी छोटे पर्दे का जाना-माना नाम हैं. एक्ट्रेस ने सुपरहिट टीवी सीरियल्स में काम किया है और फैंस के दिल में जगह भी बनाई है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें भी शेयर करती हैं. हाल ही में मदर्स डे के मौके पर पूजा बनर्जी ने बताया कि उनकी 1 नहीं बल्कि 4 मां हैं और वे चारों को बराबर सम्मान देती हैं.

Advertisement

एक्ट्रेस ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि- मिसेज पूर्णिमा बनर्जी मेरी अपनी मां हैं. जिन्होंने जीवनभर मुझे गाइड किया है. इसके बाद मेरी मदर इन लॉ हैं राजेश सेजवाल. इन्होंने मुझे हमेशा अपनी बेटी की तरह पाला है.  मैं अपनी स्कूल टीचर सुतापा घोषाल को भी अपनी मां समान मानती हूं. उन्होंने ताउम्र मुझे अच्छी शिक्षा दी है. इसके बाद मुंबई में मल्लिका नायक हैं जिन्हें मैं मल्लिका मम्मा कह कर बुलाती हूं. मुंबई में मैं जब से रह रही हूं मेरा सबसे ज्यादा ख्याल इन्होंने ही रखा है. मैं हर साल अपनी इन चार मम्मियों को मदर्स डे विश करती हूं. ये मैंने कभी भी नहीं छोड़ा.

 

इन सब के अलावा पूजा की एक और मां

पूजा ने इस खास मौके पर मदर इंडिया को भी मेंशन किया. उन्होंने भारत माता के बारे में बात करते हुए कहा कि- हम सबकी एक मां मदर इंडिया भी हैं. उन्हें हम कभी ज्यादा मेंशन नहीं करते हैं.मगर इस साल मैं उनके लिए प्रार्थना करना चाहूंगी. उनके जख्मों पर मरहम लगाना चाहूंगी.

Advertisement

मीरा राजपूत ने बहनों के साथ शेयर की थ्रोबैक फोटो, हो रही वायरल

इस मदर्स डे कुछ स्पेशल नहीं- 

पूजा बनर्जी ने कहा कि इस मदर्स डे वे कुछ भी स्पेशल नहीं कर रही हैं. इसकी वजह कोरोना वायरस पैनडेमिक है. मगर मैं इस मौके पर अपनी सभी मॉम्स को विश तो कर ही सकती हूं. मेरी हर मां की मेरे जीवन में एक खास महत्ता रही है. 

अभिनव के आरोपों पर भड़कीं श्वेता तिवारी, कहा- उसे सब कुछ बताया, एक पैसे की नहीं करता मदद

कई बड़े सीरियल्स का रही हैं हिस्सा

बता दें कि पूजा बनर्जी कई सारे बड़े सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. कसौटी जिंदगी की 2 में वे नजर आई थीं. इस सीरियल में उनकी परफार्मेंस की काफी सराहना भी की गई थी. अब वे जी टीवी के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो कुमकुम भाग्य में नजर आ रही हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement