Advertisement

पूजा बनर्जी नहीं सेलिब्रेट करेंगी ईद, बोलीं- हर साल मां रखती रोजा, मैं इफ्तारी बनाती थी

ज़ी टीवी के ‘कुमकुम भाग्य‘ में रिया का रोल निभा रहीं पूजा बनर्जी ने कहा, ‘‘ईद मेरे लिए वाकई बहुत खास है. अपने दोस्तों, परिवार और यूनिट मेंबर्स के साथ यह त्यौहार मनाने की मेरी बहुत-सी यादें हैं. हालांकि इस साल महामारी को देखते हुए मैं सेलिब्रेशन के मूड में नहीं हूं, बल्कि मैं दुआ करूंगी कि ये महामारी जल्द खत्म हो और सभी की तकलीफों का अंत हो.

पूजा बनर्जी पूजा बनर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

ज़ी टीवी का पॉपुलर फिक्शन शो ‘कुमकुम भाग्य‘ अपनी दिलचस्प कहानी और अभि (शबीर अहलुवालिया), प्रज्ञा (सृति झा), रिया (पूजा बनर्जी), रणबीर (कृष्णा कौल) और प्राची (मुग्धा चाफेकर) जैसे अपने-से लगने वाले किरदारों के विश्वसनीय चित्रण से दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है. जहां इस समय कोविड-19 महामारी का प्रकोप जारी है, वहीं सभी कलाकार हर संभव तरीके से सकारात्मकता फैलाने और लोगों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं. 

Advertisement

पूजा, महमारी को देख नहीं सेलिब्रेट करेंगी ईद 
असल में पूजा बनर्जी लगातार अपनी पोस्ट और मैसेजेस से सबका हौसला बढ़ा रही हैं और जरूरतमंद लोगों के संदेशों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा रही हैं. जहां पूजा इस निराशा से भरे माहौल को खुशनुमा बनाने में जुटी हुई हैं, वहीं इस बार यह एक्ट्रेस महामारी को देखते हुए बिल्कुल सादे ढंग से ईद मनाएंगी. वैसे उन्हें हर साल अपने खास तरीके से ईद मनाना बहुत अच्छा लगता है.

ज़ी टीवी के ‘कुमकुम भाग्य‘ में रिया का रोल निभा रहीं पूजा बनर्जी ने कहा, ‘‘ईद मेरे लिए वाकई बहुत खास है. अपने दोस्तों, परिवार और यूनिट मेंबर्स के साथ यह त्यौहार मनाने की मेरी बहुत-सी यादें हैं. हालांकि इस साल महामारी को देखते हुए मैं सेलिब्रेशन के मूड में नहीं हूं, बल्कि मैं दुआ करूंगी कि ये महामारी जल्द खत्म हो और सभी की तकलीफों का अंत हो. हम सभी ने बहुत कुछ सहा है और इस ईद पर मैं और कुमकुम भाग्य की टीम सभी को ढेर सारा प्यार, उम्मीदें और सकारात्मक बने रहने की शुभकामनाएं देते हैं. मेरी ओर से सभी को ईद मुबारक! प्लीज़ घर में रहें और सुरक्षित रहें.‘‘

Advertisement

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

पूजा को पसंद है इफ्तारी
जहां पूजा भले ही इस साल धूमधाम से ईद नहीं मनाएंगी, लेकिन इस त्यौहार से जुड़ी उनकी बहुत-सी यादें हैं. उन्होंने बताया कि कैसे वो हर ईद पर अपनी यूनिट के लिए कार्यक्रम आयोजित करती रही हैं. बहुत कम लोग जानते होंगे कि उन्हें इफ्तारी करना बहुत अच्छा लगता है. कुमकुम भाग्य की यह एक्ट्रेस बताती हैं, "बहुत-से लोग नहीं जानते कि मुझे इफ्तारी करना बहुत अच्छा लगता है. हालांकि मैं रोज़े नहीं रखती, लेकिन मैं सेट पर सबके साथ या घर पर नियमित रूप से इफ्तारी करती थी. यहां तक कि मैं सीन के बीच में ही उन सभी लोगों के साथ शामिल हो जाती थी, जो शाम के वक्त अपना रोज़ा खोलते थे. मेरी पूरी यूनिट जानती थी कि मैं भी आऊंगी और इसलिए वो मेरा इंतजार करते थे." 

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

उन्होंने आगे कहा, "रमज़ान के पाक महीने में मैं अपनी पूरी यूनिट के लिए कम से कम एक बार इफ्तारी का आयोजन जरूर करती थी, क्योंकि इससे मुझे लगता था कि मैं भी उनमें शरीक हूं. सबके साथ मिलकर बातें करना और स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा लेना बड़ा खुशनुमा अनुभव है. बहुत-से लोग ये नहीं जानते कि मेरी मां भी हर साल 26वां रोज़ा रखती हैं, इसलिए मैं उनका रोज़ा खोलने में भी उनकी मदद करती थी. मुझे अपने दोस्तों की इफ्तार पार्टियों में जाना बहुत अच्छा लगता है. हालांकि इस साल महामारी को देखते हुए मैं यह त्यौहार मनाने या पार्टी करने के लिए उत्सुक नहीं हूं. मैं इफ्तारी भी नहीं कर पाई, क्योंकि पाबंदियों और दिशानिर्देशों के चलते हम लोग साथ नहीं बैठ सकते हैं, लेकिन मैं समझती हूं कि यह वक्त की जरूरत है. उम्मीद करती हूं कि ये महामारी जल्द खत्म हो और हम सभी साथ मिलकर इस त्यौहार का मजा ले सकें. वैसे, इस ईद पर सभी को स्वास्थ्य, समृद्धि और ढेर सारी खुशियों की शुभकामनाएं."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement