Advertisement

कुमकुम भाग्य के दो साल लीप से खुश एक्टर्स, बोले- दर्शकों को मिलेगा बहुत-सा रोमांच

एक लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा शो कुमकुम भाग्य जल्द ही दो साल का लीप लेने जा रहा है. इस शो के लीड अब फैंस को एक बेहद ही अलग अंदाज में एंटरटेन करेंगे. आखिर क्या बदलाव होगा शो में जानने के लिए पढ़ें.

श्रीति झा श्रीति झा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

टेलीविजन के टॉप डेलिसोप में से एक कुमकुम भाग्य अब एक दिलचस्प मोड़ लेने जा रहा है. पिछले सात साल से फैंस को एंटरटेन कर रहा यह शो अब दो साल का लीप लेने के प्लान में है. कहा जा रहा है कि मेकर्स के इस फैसले से शो के दो लीड कास्ट प्रज्ञा (सृति झा) और अभि(शबीर आहलुवालिया) के किरदार बेहद ही अलग और दिलचस्प हो जाएंगे. 

Advertisement

हाल ही में फैंस ने देखा कि किस तरह प्रज्ञा अभि को तनु से सगाई करने के लिए मनाती हैं, ताकि तनु अभि के खिलाफ केस वापस ले ले. इस बीच प्रज्ञा का एक भयानक एक्सीडेंट हो जाता है और वो लीप से ठीक पहले वाले एपिसोड के दौरान लापता हो जाती हैं. इसके बाद ये कहानी दो साल आगे बढ़ जाएगी. लीप के बाद नए ऐपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अभि अब पहले जैसा महत्वाकांक्षी रॉकस्टार नहीं रहा. अभि जिंदगी की इस हार को दिल से लगा बैठते हैं. वो अपने पूरे पैसे गंवा देते हैं और निराशा एवं नशे में डूब जाते हैं. वहीं दूसरी ओर, प्रज्ञा एक मल्टीनेशनल कंपनी में एक प्रभावशाली शख्सियत के रूप में एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगी. 18 जून से शो का लीप एपिसोड टेलिकास्ट किया जाएगा.

Advertisement

 प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की सेल्फी, क्रॉप टॉप-डेनिम शॉर्ट्स में दिखा गॉर्जियस लुक

जब चंकी पांडे की वजह से जला नीलम कोठारी का पैर, एक्टर ने मांगी माफी

अपने नए अवतार को लेकर उत्साहित हैं ये स्टारकास्ट 

इस लीप को लेकर शबीर कहते हैं, 'मैं इस शो के फैंस से कहना चाहूंगा कि आने वाला लीप, इस शो का सबसे बड़ा बदलाव होगा. इसके नए अध्याय में मैं एक निराश आदमी के रूप में नजर आऊंगा, जिसने जिंदगी में अपना सारा उत्साह खो दिया है. वो एक टूटा हुआ सितारा होगा, जिसके पास ना तो पैसा है और ना अपनी जिंदगी संवारने में उसकी कोई दिलचस्पी है. आखिर अभि इस स्थिति में कैसे पहुंचा? ये जानने के लिए तो दर्शकों को इंतजार करना होगा!' श्रीति झा कहती हैं, 'इस लीप में बहुत-सा रोमांच है, जहां अभि और प्रज्ञा का भाग्य पूरी तरह बदल जाएगा. दर्शक मेरे किरदार को एक प्रभावशाली काॅरपोरेट प्रोफेशनल के रूप में देखेंगे, जो दूसरे देश में एक मल्टीनेशनल कंपनी में है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement