Advertisement

'...तू मुझ पर चढ़े जा रहा है', Tejasswi Prakash के कमेंट ने दुखाया Pratik Sehajpal का दिल, फूट-फूटकर लगे रोने

प्रतीक सहजपाल टास्क जीतने के बाद तेजस्वी की बातों पर रोते दिखे. तेजस्वी ने प्रतीक को टास्क के दौरान कहा था- तू मुझ पर चढ़े जा रहा है. तेजस्वी की ये बात प्रतीक के दिल में घर कर गई. तभी टास्क खत्म होने के बाद वे शमिता शेट्टी के सामने रोते दिखे. शमिता इस दौरान प्रतीक को चुप कराती नजर आईं.

प्रतीक सहजपाल-तेजस्वी प्रकाश प्रतीक सहजपाल-तेजस्वी प्रकाश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST
  • क्यों रो पड़े प्रतीक सहजपाल?
  • तेजस्वी की बातों ने दिखाया दिया दिल

बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश इन दिनों घरवालों के निशाने पर हैं. तेजस्वी प्रकाश बीते एपिसोड में टिकट टू फिनाले जीतने से हार गईं. प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली थी. टास्क के दौरान उनके बीच झीना झपटी हुई. तेजस्वी ने प्रतीक पर गंभीर आरोप भी लगाए थे. जिसे सुन प्रतीक काफी डिस्टर्ब दिखे.

Advertisement

प्रतीक के निकले आंसू, तेजस्वी की बातों ने दुखाया दिल

प्रतीक सहजपाल टास्क जीतने के बाद तेजस्वी की बातों पर रोते दिखे. तेजस्वी ने प्रतीक को टास्क के दौरान कहा था- तू मुझ पर चढ़े जा रहा है. तेजस्वी की ये बात प्रतीक के दिल में घर कर गई. तभी टास्क खत्म होने के बाद वे शमिता शेट्टी के सामने रोते दिखे. शमिता इस दौरान प्रतीक को चुप कराती नजर आईं.

Sushmita Sen संग ब्रेकअप के बाद चर्चा में EX बॉयफ्रेंड Rohman Shawl, क्यों बोले- दुख होता है, दर्द भी
 

प्रतीक को शमिता शेट्टी ने गले से भी लगाया. राखी सावंत ने भी प्रतीक को चुप कराते हुए कहा कि वो सबसे रिस्पेक्टफुल बच्चा है. प्रतीक ने कहा कि वे इस घर में सबसे ज्यादा इन चीजों का ध्यान रखते हैं. तेजस्वी की बातें उनके दिमाग में घूम रही हैं. प्रतीक के सपोर्ट में घरवाले ही नहीं, बल्कि फैंस भी आए हैं. सोशल मीडिया पर तेजस्वी प्रकाश को ट्रोल किया जा रहा है. तेजस्वी जिस तरह विक्टिम और सिम्पेथी कार्ड खेल रही हैं, उससे फैंस नाराज हैं.

Advertisement

कौन है Khesari Lal Yadav के Do Ghoont गाने की एक्ट्रेस, दिल थाम कर देखें PHOTOS
 

टास्क के दौरान जब प्रतीक सहजपाल की नाक में चोट लगी थी. तब भी तेजस्वी प्रकाश ने कमेंट मारा था. कहा था कि ये  उनका कर्मा है. तेजस्वी प्रकाश की ये बात भी प्रतीक को चुभी भी, जिसके लिए प्रतीक ने तेजस्वी को असंवेदनशील करार दिया.

खैर, लड़ाई झगड़े तो होते ही रहते हैं, प्रतीक के फैंस उन्हें फिनाले में देखकर ही खुश हैं. वे प्रतीक के शो जीतने की दुआ कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement