
फैंस के चहेते प्रतीक सहजपाल को लेकर सोशल मीडिया पर शॉकिंग खबर वायरल हो रही है. उनके खतरों के खिलाड़ी 12 से एविक्शन की खबर छाई हुई है. अपने एलिमिनेशन की खबरों के बीच प्रतीक सहजपाल ने एक cryptic ट्वीट किया है.
प्रतीक सहजपाल को लेकर शॉकिंग खबर वायरल
अपने ट्वीट में प्रतीक सहजपाल ने लिखा- रोकना चाहें थामना चाहें, रेत किसी के हाथ ना आए. खुशी जो दे रूह को सुकून, हमेशा दिल की ही सुनी है, दिल की सुन के यहां तक आया हूं. प्रतीक सहजपाल का ये ट्वीट वायरल हो रहा है. फैंस के कमेंट्स की भरमार सी हो रही है. यूजर्स ने प्रतीक को जवाब देते हुए कहा कि हमेशा दिल की ही सुननी चाहिए. लोगों ने प्रतीक को बेस्ट बताया है.
प्रतीक के ट्वीट का क्या मतलब?
फैंस प्रतीक सहजपाल के ट्वीट को समझने की पूरी कोशिश में लगे हैं. उनके ट्वीट को एलिमिनेशन की खबरों से जोड़ रहे हैं. फैंस इस ट्वीट को प्रतीक का जवाब मान रहे हैं. एक यूजर ने अंदाजा लगाते हुए लिखा- पता नहीं इसका क्या मतलब है लेकिन हम हमेशा तुम्हारे साथ हैं. हमेशा चमकते रहो. फैंस प्रतीक को ऑल द बेस्ट कह रहे हैं और शो जीतने की दुआ दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस जिस तरह से प्रतीक पर प्यार लुटा रहे हैं वो देखने लायक है.
प्रतीक सहजपाल के एविक्शन की खबरों पर वैसे तो फैंस को यकीन नहीं है. वे चाहते हैं कि उनका फेवरेट प्रतीक ही शो का विनर बने. इंस्टा पर प्रतीक केप टाउन से अपनी तस्वीरें और वीडियोज लगातार शेयर कर रहे हैं. रोहित शेट्टी के शो में प्रतीक सहजपाल के साथ उनके दोस्त निशांत भट्ट भी नजर आएंगे. बिग बॉस के बाद फैंस को एक बार फिर दोनों का बॉन्ड देखने को मिलेगा.
तो प्रतीक फैंस... तैयार हो जाइए 2 जुलाई के लिए. इसी दिन खतरों के खिलाड़ी 12 टीवी पर ऑनएयर होगा.