Advertisement

Pratik Sehajpal ने पहनी Salman Khan की ये व्हाइट टी-शर्ट, एक्टर से मिला है तोहफा?

ब‍िग बॉस फिनाले के बाद जब सभी कंटेस्टेंट्स ब‍िग बॉस के घर से बाहर आए तो प्रतीक सहजपाल को व्हाइट टी-शर्ट में देखा गया. प्रतीक ने इंस्टाग्राम पर सलमान के साथ एक फोटो शेयर कर एक्टर को थैंक्यू कहा है. उन्होंने लिखा 'इतने प्यार और सपोर्ट और टी-शर्ट के लिए थैंक्यू यू भाई.'

प्रतीक सहजपाल-सलमान खान प्रतीक सहजपाल-सलमान खान
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST
  • खास है प्रतीक सहजपाल की व्हाइट टी-शर्ट
  • सलमान खान ने प्रतीक को दिया

ब‍िग बॉस के घर से शायद ही कोई कंटेस्टेंट खाली हाथ लौटता है. हां, किसी के हाथ में ट्रॉफी होती है तो किसी के पास लोगों का ढेर सारा प्यार और शोहरत होती है. प्रतीक सहजपाल भी शो के विनर ना सही पर लोगों के विनर जरूर बन गए हैं. दर्शकों ने प्रतीक पर खूब प्यार लुटाया है. उनकी गेम से जनता ही नहीं सलमान खान भी इंप्रेस नजर आए. इस बात का सबूत प्रतीक सहजपाल की पहनी हुई व्हाइट टी-शर्ट है, जो खुद सलमान ने उन्हें दी है. 

Advertisement

इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो 

ब‍िग बॉस फिनाले के बाद जब सभी कंटेस्टेंट्स ब‍िग बॉस के घर से बाहर आए तो प्रतीक सहजपाल को व्हाइट टी-शर्ट में देखा गया. प्रतीक ने इंस्टाग्राम पर सलमान के साथ एक फोटो शेयर की है. इसमें प्रतीक उसी व्हाइट टी-शर्ट में और सलमान ब्लैक टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. प्रतीक ने सलमान को थैंक्यू कहते हुए लिखा 'इतने प्यार और सपोर्ट और टी-शर्ट के लिए थैंक्यू यू भाई. उम्मीद है आपको मुझपर गर्व है. @beingsalmankhan सपने सच होते हैं बस भरोसा रखो.'  

सलमान ने प्रतीक को दी टी-शर्ट  

प्रतीक ने ETimes को दिए इंटरव्यू में भी सलमान द्वारा दिए इस टी-शर्ट का जिक्र किया था. उन्होंने कहा- 'पार्टी के बाद, मैं उसी ड्रेस में था जो मैंने फिनाले में पहनी हुई थी. उन्होंने (सलमान) ने मुझे उसे हटाने और बस रिलैक्स करने को कहा. मैंने कहा कि मैं कपड़े नहीं लाया हूं यहां और सारे कपड़े घर भेज दिए हैं. तो वे मेरे लिए खास तौर पर अंदर गए और एक टी-शर्ट लेकर आए. मैंने उसे पहना और वाकई में लगता है कि मेरे फैंस ने मुझे जो प्यार दिया है वो ट्रॉफी से बढ़कर है.'

Advertisement

उन्होंने आगे लोगों के सपोर्ट और प्यार पर कहा 'फिनाले की रात जब मैं बाहर आया और सलमान खान सर ने मुझे अपनी टी-शर्ट दी पहनने को, मैंने सोशल मीड‍िया पर इतने ट्रेन्ड्स देखे जो मुझे सपोर्ट कर रहे थे. मैं लोगों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया.'

ब‍िग बॉस 15 की ट्रॉफी तेजस्वी प्रकाश ने जीत ली है. प्रतीक सहजपाल फर्स्ट रनरअप रहे, वहीं करण कुंद्रा तीसरे पोज‍िशन पर रहे. शमिता शेट्टी टॉप-4 में आकर बाहर हो गईं और न‍िशांत ने दस लाख रुपये का ब्रीफकेस चुनने का फैसला लिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement