
कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं. भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था. दोनों बताया था कि वह अपनी जिंदगी के इस नए फेज के लिए बेहद उत्साहित हैं. अब भारती का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि उनका बेबी कब आएगा.
कब आएगा भारती का बेबी?
सोशल मीडिया पर भारती का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में भारती सिंह ढोल की आवाज पर थिरकती नजर आ रही हैं. भारती अपने शो के सेट्स पर हैं और यहां पास में हो रही शादी से ढोल की आवाज आ रही है. ऐसे में नाचती हुई भारती से पैपराजी ने पूछा कि उनका बेबी कब आएगा? भारती सिंह ने जवाब में कहा, 'भाई अप्रैल के फर्स्ट वीक में कभी भी मामा बन सकते हो.'
नॉर्मल डिलीवरी चाहती हैं कॉमेडियन
दिसंबर 2021 में भारती सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल LOL Life Of Limbachiyaa पर एक वीडियो के जरिए फैंस के साथ प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी. इस वीडियो में हर्ष लिंबाचिया भी नजर आए थे. वीडियो का नाम 'हम मां बनने वाले हैं' था. कुछ समय पहले भारती ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह नॉर्मल डिलीवरी से बेबी करना चाहती हैं.
उन्होंने कहा था, 'मैं एक दिन छोड़कर एक दिन योग करती हूं. मैं सिजेरियन से बहुत डरती हूं. मैंने इसके बारे में बहुत सुना है और मैं कामकाजी मां हूं तो मैं आगे आने वाले समय में दिक्कत नहीं चाहती हूं. मैं मेरे डॉक्टर की कही बात बात रही हूं और खूब वर्कआउट कर रही हूं ताकि मेरी नॉर्मल डिलीवरी हो. मैं सुबह कम से कम एक घंटे वॉक करती हूं और योग करती हूं, जैसा मेरे ट्रेनर ने बताया है.'
राधे श्याम से RRR तक, बॉक्स ऑफिस पर बजेगा साउथ की इन बड़ी फिल्मों का डंका, कमाएंगी 1200 करोड़?
भारती सिंह इन दिनों टैलेंट रियलिटी शो हुनरबाज को होस्ट कर रही हैं. इसमें उनके को-होस्ट पति हर्ष लिंबाचिया हैं. भारती को द कपिल शर्मा शो में भी देखा गया था. वह कपिल शर्मा की टीम के मुख्य लोगों में से एक हैं. हालांकि काफी समय से भारती को इस शो में नहीं देखा गया है.