Advertisement

शो प्रेम बंधन के ऑफएयर होने से दुखी लीड एक्टर मनित, बोले- मुश्किल हो रहा

सीरियल प्रेम बंधन के लीड एक्टर मनित जौरा कहते हैं उनके लिए इस शो से दूर होना मुश्किल हो रहा है. हर्ष शास्त्री के किरदार के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी. इस किरदार से वे पर्सनली काफी अटैच हो गए थे.

मनित जौरा मनित जौरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

दंगल टीवी का शो प्रेम बंधन जल्द ऑफएयर होने वाला है. 30 नवंबर 2020 को लॉन्च हुआ ये शो बंद होने से इसके लीड एक्टर मनित जौरा काफी अपसेट हैं. मनित शो में छवि पांडे के अपोजिट नजर आ रहे हैं. ये शो बालाजी टेलीफिल्मस के बैनर तले बना है.

शो को पसंद किया जा रहा है. अपने कंटेंट की वजह से ये शो दर्शकों का ध्यान भी खींच रहा है. लेकिन अब इसे ऑफएयर होना होगा. 12 जून को प्रेम बंधन ऑफएयर हो जाएगा. मनित जौरा शो में हर्ष शास्त्री का रोल निभा रहे हैं. ई-टाइम्स से बातचीत में मनित ने शो बंद होने पर रिएक्शन दिया है.

Advertisement

The Family Man 2 Review: फर्ज के बीच फंसा 'श्रीकांत तिवारी', सामंथा का उम्दा अभिनय, खलेगी मूसा की कमी
 

शो बंद होने से दुखी मनित
मनित कहते हैं उनके लिए इस शो से दूर होना मुश्किल हो रहा है. हर्ष शास्त्री के किरदार के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी. इस किरदार से वे पर्सनली काफी अटैच हो गए थे. इस शो के लिए की गई अपनी कुर्बानी बताते हुए मनित कहते हैं- मेरे माता पिता कोविड पॉजिटिव थे. मेरी मां की हालत बेहद खराब थी. मैं उनसे मिलने जाना चाहता था. लेकिन हमारे पास प्रेम बंधन के एपिसोड्स नहीं थे, इसलिए मैं अपने पैरेंट्स से मिलने नहीं जा सका. हालांकि मेरा परिवार वहां मौजूद था, मैंने फोन पर ही कई चीजें अरेंज कीं. मैंने फिर फैसला किया कि मैं शूट करूंगा.

Advertisement

सलमान से पंगा लेने के बाद डरे KRK, बेचा मुंबई वाला घर, मीका का दावा
 

अपने कैरेक्टर पर बोलते हुए मनित ने कहा कि मुझे नहीं पता कैसे लोग अपने कैरेक्टर से बाहर निकल पाते हैं. अभी मैं इतना ट्रेन्ड नहीं हूं. सीरियल प्रेम बंधन किस वजह से बंद हो रहा इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इतना जरूर है कि फैंस इस शो को मिस करेंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement