
स्टार प्लस पर प्रसारित 'कसौटी जिंदगी के' की प्रेरणा उर्फ एरिका फर्नांडिस के पसंदीदा शो का इंतजार आखिर खत्म हो गया. दो सालों से गेम ऑफ थ्रोन्स के अगले सीजन का इंतजार कर रही एरिका शो के जल्द शुरू होने से काफी खुश हैं. इसी खुशी में एरिका ने गेम ऑफ थ्रोन्स के लुक में अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर की.
ब्लैक ड्रेस और ब्लैक बैकग्राउंड में एरिका का यह लुक बेहद स्टनिंग लग रहा है. भारत में गेम ऑफ थ्रोन्स का प्रसारण हर सोमवार हॉट-स्टार पर सुबह साढ़े छह बजे किया जाएगा. एरिका इससे पहले 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' सीरियल से अपने करियर की शुरूआत की थी.
एरिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एरिका और उनके को-स्टार पार्थ सामंथ के अफेयर्स की अफवाहें खूब चर्चा में थी. दोनों को अक्सर एक साथ सेट पर आते और जाते देखा गया है. सेट पर भी दोनों एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं. हालांकि दोनों ने उनके अफेयर की खबरों को खारिज कर दिया था.
एरिका से पहले नकुल मेहता ने भी जोन स्नो के लुक में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर के साथ नकुल ने लिखा था 'एक आखिरी बार ये गेम्स शुरू होने जा रहे हैं. और कौन हैं जो GOT के आखिरी सीजन से बाहर निकलता है.'
बता दें कि नकुल ने स्टार प्लस में प्रसारित होने वाले 'प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' से अपने करियर की शुरूआत की थी. फिलहाल वे इश्कबाज में शिवाय सिंह ओबेरॉय का किरदार में दिखाई दे रहे हैं.